मोदी राखी की मार्केट में धूम, स्‍वच्‍छ भारत संग भगवा धागे की भी डिमांड

Update:2018-08-25 16:17 IST

कानपुर: रक्षाबंधन के त्योहार पर भी प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जादू देखने को मिल रहा है l बाजारों पर मोदी राखी ,स्वच्छ भारत राखी और बीजेपी के कमल का फूल बनी राखियों ने धूम मचा रखी है। इसके साथ ही भगवा धागे वाली राखी की डिमांड इतनी ज्यादा है कि दुकानदारों को एक्स्ट्रा माल मांगना पड़ा है। रखियों के त्योहारों ने भी राजनीतिक रंग ले लिया है। दुकानदारों का दावा है कि इसके पीछे वजह देश में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार की लोकप्रियता है। बीजेपी पार्टी से लगाव रखने वाली वाली महिला कार्यकर्ताओं में मोदी और भगवा धागे वाली राखियों का काफी क्रेज है।

बच्‍चों के लिए खास मोदी राखी

शहर के प्रमुख बाजारों में इस वर्ष खास तरह की राजनैतिक राखियों का कब्ज़ा है l जिसमें प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का जलवा कायम हैl बच्चे प्रधानमन्त्री को अपना आइडियल मानते हैं, बच्चों के बीच नरेन्द्र मोदी की रखियों को खासा पसंद किया जा रहा है। बच्चे टैटू और इलेक्ट्रानिक रखियों को छोड़ कर नरेन्द्र मोदी राखी को पसंद कर रहे हैंl इसके साथ स्वच्छ भारत की रखियों को मैसेंजर के तौर पर देखा जा रहा है।

स्‍वच्‍छ भारत राखी भी है खास

भाइयों को राखी बांधने वाली बहन अपने भाइयों से देश को साफ़ और स्वच्छ बनाये रखने की बात कहेगी। इसके साथ ही बीजेपी के महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं और बीजेपी से जुडाव रखने वाली महिलाओं के बीच बीजेपी के सिम्बल वाली रखियों को खूब पसंद किया जा रहा है। कमल के फूल की राखियों की बाजार में जबरदस्त डिमांड है l

खूब बिक रही भगवा राखी

इसके साथ ही दुकानदारों को सबसे ज्यादा भगवा धागे वाली राखी ने हैरान किया है। दुकानदारों के मुताबिक भगवा धागे वाली राखी सबसे तेजी से बिकने वाली राखी है। भगवा धागे की राखी को हमें थोक दुकानदार से दोबारा लेना पड़ा। लेकिन वहां भी इस राखी की कमी है। दरअसल भगवा धागे की राखी बड़े, बुजुर्ग और बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय है।

दुकानदार केके श्रीवास्तव ने बताया कि जिस प्रकार होली के वक्त भगवा अबीर की डिमांड थी। ठीक उसी प्रकार रक्षा बंधन में भगवा धागे की राखी की मांग है। बाजार में इसकी कमी आने की वजह से अब हम लोग इसे मंहगे दामों पर बेंच रहे हैं।

Similar News