मोदी-योगी का ये सपना: जिस पर तेजी से हो रहा काम, मिलेगी बड़ी राहत

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लाक डाउन हो जाने के कारण इन दिहाड़ी मजदूरों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत बड़ी चुनौती बन गयी थी ।;

Update:2020-05-06 17:20 IST

लखनऊ। सरकार जहां एक ओर कोविड-19 से लाकडाउन के ज़रिए जंग कर रही है। वहीं दूसरी ओर इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाया जाए । इसके लिए निर्माण कार्यों को मंजूरी दे दी गयी है। प्रदेश में मनरेगा के तहत भी काम शुरु करा दिए गये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के भट्टी गांव में में इन दिनों मनरेगा के तहत काम चल रहा है।

ये भी पढ़ें...यहां मुस्लिम महिलाएं करती कई मर्दों से शादियां, कैसी है ये अनोखी परंपरा

पालन पोषण करना बहुत बड़ी चुनौती

कोरोना महामारी के कारण पूरे देश में 25 मार्च से लाक डाउन हो जाने के कारण इन दिहाड़ी मजदूरों के सामने अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत बड़ी चुनौती बन गयी थी ।

प्रधानमंत्री मोदी की अपील जान भी जहान भी के चलते आज इन मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना मनरेगा के अंतर्गत उनके ही गांव के आस-पास काम मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...CM योगी का आदेश: ग्रीन और ऑरेंज जोन में खोली जाएं ये दुकानें

योजनाओं के माध्यम से लोगों की मदद

आपदा की इस घड़ी में सबसे खराब हालत दिहाड़ी मजदूरों की है, जिनका जीवकोपार्जन रोज की मजदूरी से ही चलता है, लेकिन लॉक डाउन की वजह से सारे कामकाज ठप है।

ऐसे में इन दिहाड़ी मजदूरों के सामने खाने पीने का संकट शुरू हो गया। जिस पर र प्रदेश की योगी सरकार ने कई बड़े निर्णय लेते हुए उनके खाने पीने के लिए मुफ्त अनाज, खाते में पैसा जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से लोगों की मदद कर रही है।

मजदूरों को बड़ी राहत

इस बीच लॉक डाउन की अवधि और बढ़ाये जाने के बाद सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए खेतों में काम करने और ग्रामीण क्षेत्रों में दिहाड़ी मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से रोजगार देकर मजदूरों को बड़ी राहत दी है।

ये भी पढ़ें...J-K: पुंछ में LoC पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग

वाराणसी में भी सरकार के निर्देश के बाद बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों को काम दिया जा रहा है। नंदकिशोर पाल ,सुरेंद्र चौहान ,मीता और सरिता ने बताया कि लॉक डाउन के कारण रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।

लेकिन सरकार ने हम जैसे मजदूरों को मनरेगा के माध्यम से काम देकर उनकी मदद की है।इससे गांव के कामगार काफी खुश है उन्हें काम के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें...लापरवाही: कोरोना पाजिटिव डाक्टर और स्टाफ के विरुद्ध केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

Tags:    

Similar News