भागवत ने कहा- लोकनायक जयप्रकाश भी संघ के स्वयंसेवकों से थे प्रभावित

Update:2016-03-29 15:36 IST

लखनऊ: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि संघ समाज की पीड़ा दूर करता है। इसी वजह से लोग संघ से प्रभावित हैं और इससे तेजी से जुड़ रहे हैं। स्वयंसेवकों की सेवा भाव ऐसी रही है कि लोकनायक जेपी भी इससे प्रभावित थे।

ये बातें मोहन भागवत पीजीआई के सामने माधव सेवाश्रम के नए भवन के उद्घाटन के दौरान कही। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम महिला पर्सनल बोर्ड की अध्यक्ष शाइस्ता अंबर ने भी आरएसएस प्रमुख से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें...संघ ने UP में झोंकी ताकत, चुनाव तक लखनऊ बना बड़े पदाधिकारियों का गढ़

स्वयंसेवक मेवा पाने के लिए सेवा नहीं करते

-भागवत ने कहा कि संघ के स्वयंसेवक मेवा पाने के लिए सेवा नहीं करते।

-बल्कि मन से सेवा करते हैं, लेकिन जो केवल अपने लिए जीता है वह पशु है।

-यदि मानव हैं तो संवेदना होगी ही और जब संवेदना होगी तो वह सेवा करेगा।

-संघ सेवा करने वाली संस्था हैं और समाज तथा देश के लिए काम कर रही है।

ये भी पढ़ें...HIV पीड़ित बच्चे को स्कूल में नहीं मिला दाखिला, सोशल वर्कर ने की मदद

संघ समाज की पीड़ा दूर करता है

-मोहन भगवत ने आगे कहा, संघ समाज की पीड़ा दूर करता है।

-शिक्षा और स्वास्थ्य सबका अधिकार है, सबको अधिकार दिलाना संघ का उद्देश्य है।

-स्वयंसेवक समाज और देश की सेवा कर रहे हैं।

-सबके पास रोटी, कपड़ा और मकान हो।

-शिक्षा और स्वास्थ्य सबका अधिकार है और आरएसएस इसी अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है।

Tags:    

Similar News