Moradabad News : आप सांसद संजय सिंह के मुरादाबाद में बिगड़े बोल, मोदी पर आपत्तिजनक बातें बोलीं
Moradabad News : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने अंबेडकर पार्क में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया।;
Moradabad News : आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने मुरादाबाद के सिविल लाइंस स्थित अंबेडकर पार्क में एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया। राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दस नम्बरी कहा। दरअसल वह अदानी की बढ़ती सम्प्पति पर बोल रहे थे। संजय सिंह के बयान पर हंगामा हो गया है। भाजपा नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है।
संजय सिंह ने कहा कि अडानी अब दो नम्बरी अमीर हों गया, ....जब बाप नम्बरी तो बेटा दस नम्बरी, आगे बोले कि वो ऐसे बाप नहीं कह रहे है लेकिन हिंदुस्तान की राजनीति में कोई संरक्षण देने वाला बाप है तो वो नरेंद्र मोदी ही है।
संजय सिंह ने मंच से एक और आपत्तिजनक बयान दिया, उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में वो ही शेर मंच से जनता को सुनाया जिसे वो अधिकतर बार दोहरा चुके हैं। वो योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे उन्होंने कहा कि ये अमन बिक रहा है, ये चमन बिक रहा है ,गरीबो के तन का कफ़न बिक रहा है और बाजारों में राधा का तन बिक रहा है। इतना ही नहीं संजय सिंह ने कहा यूपी में नौकरी के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है।
आप सांसद ने कहा यूपी में दावा किया जा रहा है कि राम राज्य है। उन्होंने कहाकि योगी राज्य में राम राज्य है, असल में योगी राज में राम राज के बहाने से अब बुलडोजर राज्य है। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी के सहयोग के बगैर देश का प्रधान मंत्री चुनना मुश्किल होगा। संजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।