Moradabad News: आराध्यम कंपनी का फर्जी डायरेक्टर रिजवान गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस ने लिया एक्शन

Moradabad News: मुरादाबाद में काफी समय से खाली जमीन दिखाकर उसपर फ्लैट बनाकर देने का धंधा लोग करते चले आ रहे हैं। कई बार लोगों से एडवांस पैसे लेकर कुछ समय बाद संपत्ति देने का वादा करके पैसा हड़प लिया जाता है और बिल्डर गायब हो जाए हैं।;

Update:2023-07-17 19:31 IST

Moradabad News: मुरादाबाद में काफी समय से खाली जमीन दिखाकर उसपर फ्लैट बनाकर देने का धंधा लोग करते चले आ रहे हैं। कई बार लोगों से एडवांस पैसे लेकर कुछ समय बाद संपत्ति देने का वादा करके पैसा हड़प लिया जाता है और बिल्डर गायब हो जाए हैं। ऐसा ही एक फर्जीवाड़ा करने वाला शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा है।

किसी अन्य मामले के वारंट पर हुई कार्रवाई

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में छप्पर वाली मस्जिद करुला के रहने वाला रिजवान पुत्र एजाज हुसैन और अकबर अली पुत्र अंजार हुसैन आराध्यम कंपनी में काफी समय से फर्जी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। आरोप है कि ये लोगों का काफी पैसा हड़प चुके हैं। किसी मामले में रिजवान की गिरफ्तारी वारंट चल रहे थे, जिसको लेकर आज कटघर पुलिस ने रिजवान को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आराध्यम कंपनी में हड़कंप मच गया।

कंपनी की कार्यशैली पर उठे सवाल

गौरतलब है कि मुरादाबाद में आराध्यम नाम से एक कंपनी लॉन्च हुई थी। जो प्रॉपर्टी का काम कर रही थी। खाली जगह दिखाकर लोगों को प्लॉट दिया जा रहा था। आरोप है कि कंपनी के पास जमीन खुद के नाम पर कोई जमीन नहीं थी जिसपर कोई कॉलोनी बन सके। आरोपों के मुताबिक लोगों का कई करोड़ रूपया हड़प चुकी आराध्यम कंपनी के फर्जी डायरेक्टर रिजवान को थाना कटघर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

जमीन के कई मामले उजागर होने की उम्मीद

पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिलहाल रिजवान के सहयोगी अकबर अली पुत्र अंजार हुसैन की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके बाद पुलिस इस मामले से जुड़े कई पहलू उजागर कर सकती है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि रिजवान और उसके साथी द्वारा लोगों को प्लॉट या मकान का सपना दिखाकर मोटी रकम ऐंठी जा रही है। कई लोगों ने इसकी शिका

Tags:    

Similar News