Moradabad News: मंदिर पर रेल प्रशासन ने चस्पा किया नोटिस, कहा- खुद हटाएं अतिक्रमण नहीं तो मजबूरन हटाना होगा
Moradabad News: मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि कई वर्षों पुराना है। यह मंदिर किसी भी हालत में यहां से हटाया नहीं जाएगा।;
Moradabad Railway administration pasted notice for removal of temple
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सरकार द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिये भरकस प्रयास किये जा रहे हैं। अतिक्रमण को प्रशासन काफी कोशिशों के साथ हटा भी रहा है। मुरादाबाद में अतिक्रमण के नाम पर लोगों की दुकानें, बड़े-बड़े खूबसूरत होटल, तोड़ दिये गए लेकिन किसी धर्म स्थल को नहीं तोड़ा गया, हां काफी पुराना मुसाफिर खाना जरूर तोड़ा गया है जब कि मुसाफिर खाने के लिये मशहूर है कि हाइवे को निकालने के लिये रास्ता मुसाफिर खाने की जमीन में से दिया गया है लेकिन वो पुरानी बात हो चुकी है।
रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से किया गया है निर्माण
इसी तर्ज पर रेलवे ने भी अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को साफ करने के लिये मंदिर की दीवार पर एक नोटिस को चस्पा किया जिसमें कहा गया है कि मंदिर को कमेटी के लोग स्वयं हटा लें। थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में बने श्री कल्याणी मंदिर की दीवार पर रेलवे प्रशासन ने नोटिस चस्पा किया है। जिसमें रेलवे की भूमि पर अवैध रूप से मंदिर का निर्माण किया गया है। मंदिर समिति से कहा गया है कि वह स्वयं मंदिर को हटा लें। अन्यथा रेल प्रशासन द्वारा की इसे हटाया जाएगा। मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने कहा कि कई वर्षों पुराना है। यह मंदिर किसी भी हालत में यहां से हटाया नहीं जाएगा।
लोगों में है काफी रोष
एसपी रेल निवास के पास मौजूद इस मंदिर पर रेल प्रशासन द्वारा मंदिर को हटाए जाने का नोटिस चस्पा किए जाने पर स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त है। सभी ने डीआरएम से मंदिर न हटाए जाने की मांग भी की है। एक ओर रेलवे जहां इसे हटाने की बात कर रहा है तो वहीं लोगों में इसको लेकर काफी गुस्सा भी है। उनका कहना है कि मंदिर बहुत सालों से यहां है यह लोगों की आस्था का केंद्र है।