रेलवे की समाजसेवा: ' टिकट टू लाइफ' गरीब अनाथ बच्चों का पालनहार बनेगा रेलवे

रेलवे ट्रेन चलाने के साथ गरीब बच्चों को पढ़ाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का भी काम करेगा। इसके लिए रेलवे ने टिकट टू लाइफ योजना शुरू की है। इसके तहत गरीब बच्चों को खोजा जाएगा। रेलवे को इसके लिए आर्थि;

Update:2018-02-17 13:45 IST
रेलवे की समाजसेवा: ' टिकट टू लाइफ' गरीब अनाथ बच्चों का पालनहार बनेगा रेलवे

मुरादाबाद: रेलवे ट्रेन चलाने के साथ गरीब बच्चों को पढ़ाने और उन्हें स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने का भी काम करेगा। इसके लिए रेलवे ने रेलवे की ' टिकट टू लाइफ' गरीब अनाथ बच्चों का पालनहार बनेगा रेलवे योजना शुरू की है। इसके तहत गरीब बच्चों को खोजा जाएगा।रेलवे को इसके लिए आर्थिक सहायता वर्ल्ड आर्गनाइजेशन स्काउटिंग मूवमेंट उपलब्ध कराएगा।यह योजना देशभर में शुरू की जानी है।

 

रेलवे की समाजसेवा: ' टिकट टू लाइफ' गरीब अनाथ बच्चों का पालनहार बनेगा रेलवे

इस पर जानकारी देते हुए मुरादाबाद मंडल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल ने बताया कि ये योजना विश्व के और भी कई देशों में चल रही हैं , इस योजना के अंर्तगत ऐसे बच्चों को मुख्य धारा में लाना हैं जो गरीब और अनाथ हैं ,उनकी पढ़ाई लिखाई और स्वास्थ्य का ध्यान भी इसी योजना को किर्यान्वित कर किया जाना हैं ,इस योजना के विषय में जानकारी देने के लिए फिलीपींस से दो ऑबजर्वर आये थे। रेलवे में स्काउट एण्ड गाइड का बड़ा ग्रुप चलता हैं इसलिए नॉर्दन रेलवे को इसके लिए चुना गया हैं

Tags:    

Similar News