Moradabad News: चुनावी रंजिश के चलते किसान की हत्या, एक हत्यारोपी गिरफ्तार

Moradabad News: जनपद में निकाय चुनाव खत्म होने के बाद भी इसको लेकर हुई रंजिश ने अपना असर दिखा दिया। मुरादाबाद के डिलारी इलाके में चुनावी रंजिश के चलते एक किसान की गड़ांसे से काटकर हत्या कर दी गई।

Update:2023-07-26 15:12 IST

Moradabad News: जनपद में निकाय चुनाव खत्म होने के बाद भी इसको लेकर हुई रंजिश ने अपना असर दिखा दिया। मुरादाबाद के डिलारी इलाके में चुनावी रंजिश के चलते एक किसान की गड़ांसे से काटकर हत्या कर दी गई। इस निर्मम वारदात से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

तीन हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

मुरादाबाद जनपद के थाना डिलारी क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर मुंडा में तीन हमलावरों ने घर से 20 मीटर की दूरी पर 60 वर्षीय किसान साबिर हुसैन की गड़ांसे से वार करते हुए बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के भतीजे ने बताया गांव के ही नवी अहमद से उनकी चुनावी रंजिश चली आ रही हैं। इसी रंजिश के कारण सुबह घात लगाकर बैठे बाप-बेटों ने उसके चाचा साबिर हुसैन को मौत के घाट उतार दिया।

चुनाव में सहयोग नहीं करने पर रखता था रंजिश

डिलारी पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के भतीजे ने बताया कि नबी अहमद कई वर्षों से प्रधानी का चुनाव लड़ता चला आ रहा है। मृतक साबिर द्वारा चुनाव में वोट और सपोर्ट ना मिलने को लेकर नबी अहमद उससे रंजिश रखता था। जिसके चलते आज गड़ांसे से गर्दन पर वारकर चाचा साबिर को मौत के घाट उतार दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव को जब गांव लाया गया तो परिजनों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे थे। सैकड़ों की तादात में लोग वहां एकत्रित हो गए। परिजनों ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन देते हुए बाकी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही है।

Tags:    

Similar News