Moradabad: जाको राखे साइयां, मार... नवजात के लिए देवदूत बनी मिनाक्षी

Moradabad News: मझोला थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक नवजात बच्ची नाले के पास खाली पड़े बड़े-बड़े पाइप के बीच में फेंक दिया गया था। पास से गुजर रही मिनाक्षी नाम की महिला ने नवजात के रोने की आवाज सुनी।

Report :  Sudhir Goyal
Update:2024-02-25 20:45 IST

Moradabad News (Pic:Newstrack)

Moradabad News: जनपद में आज जाको राखे साइयां, मार सके न कोए, वाली कहावत चरितार्थ हो गई। कहते है कि ईश्वर की इच्छा के बिना इस पृथ्वी पर कुछ नहीं होता है, यहां तक कि प्रभु की इच्छा के बिना एक तिनका भी नहीं हिलता। दरअसल, ऐसा ही कुछ आज मुरादाबाद में हुआ। आपको बता दे, जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को एक नवजात बच्ची नाले के पास खाली पड़े बड़े-बड़े पाइप के बीच में फेंक दिया गया था। पास से गुजर रही मिनाक्षी नाम की महिला ने नवजात के रोने की आवाज सुनी और इधर-उधर देखा। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह वहीं रूक गई।

नवजात बच्ची के लिए फरिश्ता बनी महिला  

महिला मिनाक्षी ने देखा की रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक नवजात बच्चा नाले के पाइप में फंसी हुई है। उन्होनें पाइप से बच्ची को निकाला और फिर पुलिस को सूचना दी।बच्ची की रोने की आवाज सुनकर वहां लोगों का जमावड़ा लग गया। सूचना पाते ही मझोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला मीनाक्षी और नवजात बच्ची को थाने ले आई। पुलिस ने नवजात बच्ची को बाल कल्याण कमेटी की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

नवजात शिशु जिला महिला अस्पताल में भर्ती 

बाल कल्याण विभाग की टीम के हरिमोहन गुप्ता ने मासूम नवजात को जिला महिला अस्पताल में स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर सेंटर में भर्ती करा दिया। जहां, डॉक्टर्स की देखरेख में बच्ची का उपचार कराया जा रहा है। आज रविवार दोपहर बाल कल्याण सदस्य हरिमोहन गुप्ता और बाल कल्याण समिति की सदस्य बबिता विश्नोई महिला चिकित्सालय पहुंचीं और बच्ची का हालचाल जाना।

Tags:    

Similar News