Election 2024: वोटिंग के बीच सपा सांसद के नर्सिंग होम पहुंची पुलिस, चुनाव पर्ची निकालने का आरोप
Lok Sabha Election 2024: यूपी की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत चुनाव हो रहे हैं। इसी बीच सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के नर्सिंग होम में पुलिस पहुंची और सांसद पर चुनाव पर्ची निकालने का आरोप लगाया।;
Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 8 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी चुनावी गहमागहमी के बीच मुरादाबाद से सपा सांसद डॉक्टर एस टी हसन के नर्सिंग होम पर पुलिस पहुंची है। पुलिस का दावा है कि सपा सांसद एसटी हसन के नर्सिंग होम पर चुनाव की ऑफिशियल वेबसाइट खोलकर चुनाव की पर्ची निकाली जा रही है। पुलिस की सूचना पर नोडल मजिस्ट्रेट भी सपा सांसद के नर्सिंग होम पर पहुंचे हैं।
बिना इजाजत घर में घुस कर किया परेशान: सांसद हसन
लोकसभा चुनाव के दौरान सपा सांसद डॉ एस सी हसन ने एक सब इंस्पेक्टर पर जबरन घर में घुसने आरोप लगाते हुए कहा कि क्या वोटर्स को चुनाव आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने और अपने परिवार की पर्ची निकालना अपराध है? सब इंस्पेक्टर को एक सांसद का प्रोटोकॉल नहीं मालूम, बिना इजाजत घर में घुस कर परेशान किया गया है। सांसद एसटी हसन ने आगे कहा कि मामले की शिकायत चुनाव आयोग और पुलिस अधिकारियों से कर दी है।
सांसद एसटी हसन के ने क्या कहा?
आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत यूपी के मुरादाबाद सीट पर मतदान हो रहा है और सपा नेता डॉ. एसटी हसन मुरादाबाद लोकसभा सीट से सांसद हैं। चुनाव के बीच सांसद एसटी हसन के नर्सिंग होम पर अचानक पुलिस पहुंच गई और उनके नर्सिंग होम से चुनाव आयोग की वेबसाइट खोलकर चुनाव की पर्ची निकाले जाने का आरोप लगाया। पुलिस को इसका जवाब देते हुए सांसद एसटी हसन ने पुलिस अधिकारियों से पूछा कि क्या किसी मतदाता को चुनाव आयोग की वेबसाइट से उनकी और उनके परिवार की पर्ची निकालना अपराध है?
इंस्पेक्टर ने किया एसटी हसन के स्टाफ के साथ गलत बर्ताव?
समाजवादी पार्टी से सांसद एसटी हसन ने कहा कि मेरे घर की पूरी पर्चियाँ नहीं मिली हैं। वही पर्चियाँ मैं यहाँ वेबसाइट से निकलवा रहा थ। यह मेरा ऑफिस है। दिनभर यहां काम होता है। इंस्पेक्टर सोहित सिहवाल पर आरोप लगाते हुए सपा सांसद ने कहा कि बिना किसी के इजाज़त से इंस्पेक्टर अंदर घुस गया। जब उसको मना किया गया तो उसने स्टाफ के साथ गलत व्यवहार किया। इसके बाद इंस्पेक्टर वीडियो बनाने लगा। सपान सांसद ने आगे कहा कि जब मेरे स्टाफ ने वीडियो बनानी शुरू की तो इंस्पेक्टर वहां से भागने लगा।