Moradabad News: आरएसएस (RSS) ने दी अपने प्रचारक को श्रद्धांजलि, उनके अनुशासन को किया याद

Moradabad News: मुरादाबाद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी देवी याद कर दो मिनट का मौन रखा गया।

Update:2023-08-03 20:05 IST
आरएसएस (RSS) ने दी अपने प्रचारक को श्रद्धांजलि, उनके अनुशासन को किया याद : Photo- Newstrack

Moradabad News: मुरादाबाद में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी देवी याद कर दो मिनट का मौन रखा गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदनदास जी देवी का 24 जुलाई की सुबह बेंगलुरु में निधन हो गया था।

कुशल संगठनकर्ता थे मदनदास देवी

पंचायत भवन सभागार में उनकी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रचारक प्रान्त प्रचार प्रमुख सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मदनदास जी अनुशासन के लिए जाने जाते थे। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में 1942 में जन्मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक व पूर्व सह सरकार्यवाह मदनदास देवी जी का 24 जुलाई को बेंगलुरु में निधन हो गया। उनकी उम्र 81 वर्ष थी। वे कठोर अनुशासन के लिए जाने जाते थे और कुशल संगठनकर्ता थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को आगे बढ़ाने में मदन दास की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रांत व्यवस्था प्रमुख अजय गोयल ने नागपुर में संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष के उनके बौद्धिक के संस्मरण बताए।

संघ के सह-सरकार्यवाह के रूप में अविस्मरणीय योगदान

वरिष्ठ प्रचारक क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य मनीराम जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक मदन दास देवी ने संघ के सह-सरकार्यवाह के रूप में अविस्मरणीय योगदान दिया। ’युवा शक्ति’ को ’राष्ट्र शक्ति’ बनाने में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित करने वाले मदन दास देवी जी के चरणों में हर स्वयंसेवक नमन करता है। इस अवसर पर विभाग संघचालक ओमप्रकाश शास्त्री ने कहा कि देश और विचारधारा के लिए जीने वाले ऐसे निष्ठावान स्वयंसेवक के हमें छोड़ कर चले जाना, यह हमारे समाज के साथ पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति है।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में विभाग प्रचारक वतन कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख पवन जैन, महानगर कार्यवाह सुरेंद्रपाल सिंह, ठाकुरद्वारा जिला प्रचारक संजीव कुमार, रामपुर जिला प्रचारक अजीत कुमार, महानगर प्रचारक रोहित कुमार, विपिन चौधरी, देवेश सिंह, महेश चंद्र, डॉ महेन्द्र सिंह, शरद जैन, अनिल कुमार, प्रमोद जोशी, हरिमोहन गुप्ता, स्वदेशी जागरण मंच प्रान्त संयोजक कपिल नारंग, हिन्दू जागरण मंच के इंग्लेश शर्मा, विश्वास सक्सेना, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रांत अध्यक्ष डॉ मीनू मेहरोत्रा, महानगर अध्यक्ष डॉ विनोद पांडे, मेजर राजीव ढल, सचिन सिंह, विधायक रितेश गुप्ता, एमएलसी डॉ जयपाल सिंह व्यस्त, प्रिया अग्रवाल, भाजपा महानगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र नाथ मिश्रा, श्यामबिहारी शर्मा, कमल गुलाठी, विश्व हिंदू परिषद से डॉ राजकमल गुप्ता, सतीश अरोरा, प्रभात गोयल एडवोकेट, सुभाष शर्मा, अमित गुप्ता, अविनाश गुप्ता, राष्ट्र सेविका समिति से कमलेश गोयल, अधिवक्ता परिषद जिला अध्यक्ष संजीव तिवारी एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह एडवोकेट, अजय गुप्ता एडवोकेट, सेवा भारती से अशोक सिंघल, किशन लाल सैनी, भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री अरुण गौड़, भारत विकास परिषद से हरि गोपाल शर्मा, किसान संघ से रमेश जी आदि सभी अनुषांगिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News