Moradabad News: ‘पुराने अंदाज’ में अखिलेश यादव, हजरत वारिस अली शाह की दरगाह पर उनकी तरफ से चादरपोशी

Moradabad News: कय्यूम प्रधान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सभी नेताओं को अपने कार्यालय पर बुलाया था। उन्होंने खासतौर पर जर्द रंग की चादर तैयार करा रखी थी, जिसे सभी नेताओं को सौंपा गया है।;

Update:2023-08-23 19:37 IST
(Pic: Newstrack)

Moradabad News: दुनिया को प्रेम का संदेश देने वाली, हिंदुस्तान की मशहूर दरगाह जो देवा शरीफ के नाम से भी मशहूर है, वहां सपा मुखिया अखिलेश यादव की तरफ से चादरपोशी की गई। सांसद डॉ. एसटी हसन, सपा के कद्दावर नेता आजम खां के पुत्र पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खां, सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव कय्यूम प्रधान व बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान को चादर सौंपते हुए दरगाह पर अदब के साथ चादरपोशी करने के साथ सूबे में अमन-चैन की दुआ करने का आग्रह भी किया गया है।

कार्यालय पर अखिलेश ने दी थी खासतौर पर मंगाई चादर

कय्यूम प्रधान ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सभी नेताओं को अपने कार्यालय पर बुलाया था। उन्होंने खासतौर पर जर्द रंग की चादर तैयार करा रखी थी, जिसे सभी नेताओं को सौंपा गया है। इस मौके पर मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, अब्दुल्लाह आजम खान, विधायक अताउर्रहमान के साथ कय्यूम प्रधान भी मौजूद रहे। याद रहे कि कय्यूम प्रधान देवा शरीफ के नजदीक के रहने वाले हैं और सरकार वारिस के बेहद चाहने वाले भी हैं।

अक्टूबर में दरगाह पर हाजिरी लगाएंगे अखिलेश

कय्यूम प्रधान ने बताया कि अखिलेश यादव ने अक्टूबर की आखिरी तिथि में होने वाले यूपी के सबसे बड़े मेले मेला कार्तिक में दरगाह पर हाजिर होने का वादा भी किया है। कय्यूम प्रधान ने बताया कि बुधवार को चादर पेश कर दी गई और मुल्क व उत्तर प्रदेश की तरक्की, अमन, शांति की दुआ की गई है। खासतौर से उत्तर प्रदेश में अमन व शांति की दुआएं इस मशहूर जियारत पर चादरपोशी के साथ की गई। विधायक व सांसद ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की मंशा के अनुसार दरगाह पर उनकी भेजी चादरपोशी की। इस अवसर पर सैकड़ों की तादात में लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस मशहूर दरगाह में हाजिरी लगाई और अमन-चैन की प्रार्थना की।

Tags:    

Similar News