Moradabad News: एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर वाले बयान पर माफी मांगी
Moradabad News: ज्ञात रहे डॉक्टर एसटी हसन का ये माफीनामा अपने दिए गए बयान के पांच दिनों के बाद आया है, उनके बयान आने के बाद से एसटी हसन हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए थे ।;
Moradabad News: सपा के पूर्व सांसद एसटी हसन ने रानी पद्मावती के जौहर पर अपने द्वारा मांगे गए बयान पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा हे कि मेरे बयान को तोड मरोड़ कर पेश किया गया हे मेरे मकसद नहीं था किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचना।
ये था पूरा मामला
30 दिसंबर को कवि कुमार विश्वाश मुरादाबाद के एक निजी यूनिवर्सिटी कार्यक्रम में कविता पढ़ते हुए कहा था कि ये बदला हुआ भारत हे अब ये नहीं चाहेगा कि तुम पैसा और शोहरत हमसे कमाओ और अपनी तीसरी शादी से पैदा बालक का नाम बलात्कारी तैमूर के नाम पर रखे। इस बात के बाद एक निजी पेपर ओर चैनल को अपने दिए साक्षात्कार में समाजवादी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने कहा था कि कुमार विश्वाश सबूत दे कि तैमूर बलात्कारी था और उन्होंने रानी पद्मावती के जौहर को कोरी कल्पना भी बताते हुए उन पर आपत्ति जनक शब्द भी कहे थे। तथा एक निजी समाचार पत्र को इंटरव्यू में कहा था कि इतिहासकार मानते हे कि जौहर जैसी कोई घटना कभी इतिहास में ही नहीं थी। जिसके बाद राजपुर समाज ही नहीं अपितु सभी हिन्दू समाज के लोगों ने पूर्व सांसद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। रानी पद्मावती का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञात रहे डॉक्टर एसटी हसन का ये माफीनामा अपने दिए गए बयान के पांच दिनों के बाद आया है, उनके बयान आने के बाद से एसटी हसन हिंदूवादी संगठनों के निशाने पर आ गए थे और हर दिन उनके विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे थे तथा हिंदूवादी संगठनों के तहरीर देने के बाद आया हे।