Moradabad News: दूधिये का दूध में थूकने का वीडियो वायरल, पुलिस कर रही है मामले की जांच
Moradabad News: इस संबंध में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस वीडियो को लेकर दो अलग तरह की बात सामने आई हैं। एक तरफ लोगों का कहना है कि दूध में थूका गया है वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि बर्तन में झांककर दूध की मात्रा चेक कर रहा था।;
Moradabad News: मुरादाबाद में एक दूधिए का दूध में थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मामला थाना कटघर के देवापुर का बताया जा रहा है। दूध में थूकने की घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। यूपी के जनपद मुरादाबाद के कोतवाली कटघर के देवापुर में दूध मे थूकने का मामला प्रकाश में आया है। दूध मे थूकने का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी के साथ वायरल हो रहा वायरल वीडियो मे दूध देने वाला व्यक्ति दूध में थूकता हुआ नज़र आ रहा है। दूधिया प्रदीप गुप्ता के घर सालों से दूध पहुंचा रहा था। सीसीटीवी कैमरे में दूध के बर्तन में थूकता हुआ दूधिया नज़र आया है।
इस संबंध में एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस वीडियो को लेकर दो अलग तरह की बात सामने आई हैं। एक तरफ लोगों का कहना है कि दूध में थूका गया है वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि बर्तन में झांककर दूध की मात्रा चेक कर रहा था। अधिकारी ने कहा यही कारण है कि हम अभी इंतजार कर रहे हैं, जैसे ही शिकायत मिलेगी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने यह भी बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।
सिपाही ने चौकी में खुद को मारी गोली, हालत गंभीर
यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना गलशहीद की चौकी रोडवेज़ पर कपिल कुमार नामक सिपाही ने अपनी सर्विस गन से खुद को चौकी के अंदर गोली मार ली, जिस समय सिपाही ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय चौकी के अंदर एक महिला सिपाही मौजूद थी, जिससे पुलिस जानकारी जुटा रही है। सिपाही के द्वारा सर्विस गन से मारी गई खुद को गोली, घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया है। घायल सिपाही की हालत बेहद गंभीर है। महिला कांस्टेबल से पूछताछ की जा रही है।