UP में अलग-अलग हादसों में 3 दर्जन से ज्यादा लोंग घायल, कुछ हॉस्पिटल में भर्ती
थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के बरेली - फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हादसा हुआ है। बरेली से कानपुर रोडवेज बस जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होकर बस हाईवे के किनारे गहरे गढ्ढे मे गिर गई। बस मे करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस पलटते ही यात्रियों मे चीखपुकार मच गई।;
शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में स्टेट हाईवे पर अनियंत्रित होकर रोडवेज की बस पलट गई। बस मे बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। जिसमे तीन की हालत गंभीर बनी हुइ है। सभी को पास के ही सीएचसी पर भर्ती करा दिया गया है। तीन गंभीर घामल को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से यात्रियों बस से निकाला गया।
ये भी देंखे:जम्मू-कश्मीर के बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी हुआ ढेर
बरेली - फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हुआ हादसा
थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के बरेली - फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे पर हादसा हुआ है। बरेली से कानपुर रोडवेज बस जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी। अनियंत्रित होकर बस हाईवे के किनारे गहरे गढ्ढे मे गिर गई। बस मे करीब 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस पलटते ही यात्रियों मे चीखपुकार मच गई।
ये भी देंखे:IND vs ENG Live : टीम इंडिया करेगी गेंदबाजी, विजय शंकर की जगह ऋषभ पंत टीम में
हादसे मे बस मे बैठे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल लो गए। चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोग मोके पर पहुच गए। उनकी मदद से बस मे बैठे यात्रियों को निकाला शुरू किया। जिसमे एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल निकले। तीन की हालत ज्यादा गंभीर थी। जिनको पुलिस की मदद से पास के ही अस्पताल मे भर्ती करा दिया। गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
ये भी देंखे:दो भाईयों ने मिल कर की अश्लील हरकत, जाने क्या है पूरा मामला?
डाक्टर ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि बस पलटने से हादसा होना बताया गया है कि अस्पताल मे 13 घायलों को लाया गया है। जिसमे तीन की हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
यहां इसी थाना क्षेत्र मे दूसरा हादसा भी हुआ है। ये हादसा आॅटो पटलने से हुआ है। एक साईकिल सवार को बचाने के चक्कर मे आॅटो पलट गया। उसमे बैठे 11 यात्री घायल हो गए। यहां भी स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।