अपने 6 बच्चों को छोड़ आशिक के साथ फरार हुई मां, दर-दर भटकने को मजबूर हुए बच्चे
आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे मे बताएंगे जिसने अपने प्रेमी के खातिर 6 मासूम बच्चो को छोड़ दिया। तीन साल पहले इन मासूम बच्चों के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पिता ने अपनी 18 बी
शाहजहांपुर: आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे मे बताएंगे जिसने अपने प्रेमी के खातिर 6 मासूम बच्चो को छोड़ दिया। तीन साल पहले इन मासूम बच्चों के पिता की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पिता ने अपनी 18 बीघा जमीन पत्नी के नाम कर दी थी। क्योंकि उस वक्त बच्चे नाबालिग थे। लेकिन समय से पहले ही मासूमों की मां ने प्रेमी के साथ शादी की और फरार हो गई। अब ये बच्चे अनाथों की तरह अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर है। ना तो इन बच्चो के पास रहने के लिए घर है ना खेती करने के लिए जमीन। आलम ये है कि सबसे बङा बेटा 18 साल का हो गया है जैसे तैसे अपने छोटे भाई बहनों का पेट पाल रहा है।
ये भी पढ़ें ... क्या देखी है कभी ऐसी मां ? अपने ही बच्चों को जलाकर उतारा मौत के घाट
ये है पूरा मामला
- मदनापुर थाना क्षेत्र के राजपूतपुर चिति गांव के रहने वाले राम की शादी 20 साल पहले रोशनी देवी से हुई थी।
- राम औतार के 6 बच्चे (सूरज पाल-18 , मोहित-15, पिंकू-12, जीतू-10, यशनी-8 और रिया -5 ) हैं ।
- राम औतार खेती करके अपने परिवार का पेट पालता था। लेकिन बीमारी के चलते तीन साल पहले उसकी मौत हो गई।
- राम औतार के मरने से पहले उसके सभी बच्चे नाबालिग थे। इसलिए उसने अपनी 18 बीघा जमीन अपनी पत्नी के नाम कर दी थी। जिससे की उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चे अपनी जमीन पर खेती करें।
- लेकिन पति के मौत के बाद पत्नी रोशनी देवी का पास के ही गांव का रहने वाला युवक अवेशवर सिंह से प्रेम प्रसंग हो गया।
- पती की मौत के बाद युवक का उसके घर आना शुरू हो गया।
- बात इतनी आगे बढ़ गई कि एक दिन महिला अपने 6 मासूमों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। साथ ही महिला ने उसके पती द्वारा नाम की गई 18 बीघा जमीन अपने प्रेमी के नाम कर दी। हालांकि कुछ दिन तक बच्चों ने अपनी मां की तलाश की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
बड़े बेटे सूरज पाल के मुताबिक
- बड़े बेटे सूरज ने बताया कि उसके पिता की बीमारी के चलते तीन साल पहले मौत हो गई थी। उसके बाद उसकी मां को एक युवक ने बहला फुसलाकर उसके साथ प्रेम प्रसंग शुरू कर दिया। उसके बाद दोनों ने शादी कर ली और गांव से कहीं चले गए।
-उसके पिता ने 18 बीघा जमीन उसकी मां के नाम कर दी थी। क्योंकि उस वक्त वह नाबालिग था। लेकिन बालिग होने से पहले उसकी मां ने दूसरे युवक से शादी कर ली जो उसकी उम्र से कम था।
- शादी के बाद उसकी मां अपने प्रेमी के घर रहने लगी। और अपने 6 बच्चो की तरफ एक बार भी मुङकर नही देखा।
- उनके पास रहने के लिए न तो घर है और न ही उसके पिता की दी हुई खेती क्योंकि शादी के बाद मां ने जिससे दूसरी शादी की उसके नाम कर दी। अब वह अपने चाचा के घर रहते है।
- सूरज का कहना है कि जब उसके काफी तलाशने के बाद अवेशवर सिंह के घर का पता चला तो वह उसके घर अपनी मां से मिलने गया।
- मगर तब उसकी मां ने ही आने से इनकार कर दिया। और कुछ दिन के बाद वह फिर से उसके घर गया तो वहां उसकी मां नही मिली।
- उसने जब अवेशवर सिंह से पूछा मां के बारे मे पूछा तो उसने कहा का उसकी मां उसे छोड़कर कहीं चली गई है।
- इसके बाद बच्चे पुलिस के पास गए। घटना के बारे मे बताया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
- आज सभी बच्चे एसपी से मिले और अपनी मां से मिलाने की गुहार लगाई ओर साथ ही उसकी जमीन वापस दिलाने की भी फरियाद की ।