कल ऐसा होगा सिनेमाघर: अगर देखनी है मूवी, तो बस याद कर लें ये नियम

गत मार्च महीने में लॉकडाउन के चलते सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अनलाक के चलते अब सिनेमाघरें और हाल आदि को खोलने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं।;

Update:2020-10-14 18:05 IST
कल ऐसा होगा सिनेमाघर: अगर देखनी है मूवी, तो बस याद कर लें ये नियम
कल ऐसा होगा सिनेमाघर: अगर देखनी है मूवी, तो बस याद कर लें ये नियम Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)
  • whatsapp icon

लखनऊ: राज्य सरकार की तरफ से अनुमति मिलने के बाद सिनेमाघरों को गुरूवार से सशर्त खोला जा रहा है। इसके लिए आज राजधानी लखनऊ के सभी सिनेमाघरों में सफाई आदि का काम किया गया। इसके लिए मॉल में बने ऑडी और मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल संचालकों की ओर से कर्मचारियों को बुलाकर बुधवार की सुबह से ही सिटिंग अरेंजमेंट किए जा चुके थें।

ये भी पढ़ें:नवरात्रि में अखंड ज्योति का महत्व: नहीं जानते होंगे ये खास बात, जानें क्यों है जरूरी

lko-movie-halls
lko-movie-halls Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

लॉकडाउन के चलते सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था

गत मार्च महीने में लॉकडाउन के चलते सभी सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद अनलाक के चलते अब सिनेमाघरें और हाल आदि को खोलने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उसी के तहत सात महीने बाद इन सिनेमाघरों को कल से खोला जा रहा है।

lko-movie-halls
lko-movie-halls Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

सिनेमा हाल संचालकों के अनुसार

सिनेमा हाल संचालकों के अनुसार दर्शकों के लिए 15 अक्टूबर से सिनेमा हाल खोल दिया जाएगा। इसके लिए आज से आनलाइन टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:10 पुलिसकर्मी निलंबित: अब रिश्वत लेना पड़ेगा महंगा, ताबड़तोड़ कार्यवाई जारी

lko-movie-halls Photo By Ashutosh Tripathi (newstrack.com)

सरकारी निर्देशों के अनुसार सिनेमाघरों को 15 अक्टूबर से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है। राज्य सरकार ने भी सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों को खोलने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। ऐसा न करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

श्रीधर अग्निहोत्री

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News