Mulayam Singh Yadav Birth Anniversary Live Updates: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक और दिवंगत मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का मंगलवार (22 नवंबर) को जयंती है। सपा आज इस दिन को पूरे प्रदेश में खास तौर पर मना रही है। पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 'नेताजी' का जन्मदिन सादगी से मनाने के निर्देश दिए गए हैं। समाजवादी पार्टी इस दिन को 'धरतीपुत्र दिवस' के रूप में मना रही है। इस मौके पर यूपी के पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया 'धरतीपुत्र' श्रद्धेय नेताजी की जयंती पर शत शत नमन!' (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सपा ने नेताजी जन्मदिवस को खास बनाने की तैयारियां की है। इस अवसर पर अस्पतालों में फल वितरण किए जाएंगे। रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। इसके अलावा हवन-पूजन तथा गरीबों में वस्त्र, भोजन वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी (Rajendra Chowdhary) ने बताया, कि आज हर जिले में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता 'नेताजी' के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और नमन करेंगे।वहीं, आज सैफई में बड़े उत्सव की तैयारी है। सैफई में ग्रैंड महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। बता दें, आगामी 5 दिसंबर को मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उप चुनाव होने हैं। इसलिए आज एक बार फिर सैफई में 'मुलायम कुनबा' इकट्ठा हो रहा है। कार्यक्रम में एक ही मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और प्रो. रामगोपाल यादव की मौजूदगी देखने को मिलेगी।