Mulayam Singh Yadav Funeral News: मुलायम सिंह यादव पंच तत्व में विलीन, अमर रहें के घोष से गूंजा स्थल
अंतिम दर्शनों के लिए उमड़ रही भीड़
मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शनों के लिए उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बाहर के लोगों का आने का सिलसिला लगातार जारी है। लोगों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सैफई महोत्सव पंडाल की तरफ जाने वाले हर रास्ते पर गाड़ियों के आवागमन को रोक दिया है।
फूट-फूटकर रो पड़े धर्मेंद्र यादव
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में अखिलेश यादव के घर के अंदर रखा हुआ है। बाहर भारी भीड़ जमा है लोगों को शांत करने समझाने के लिए जैसे ही धर्मेंद्र यादव अंदर से बाहर आए तो वह फूट-फूटकर रो पड़े। वे दीवार पर सिर रखकर भी रो रहे थे। लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे थे और शांति बनाए रखने की अपील कर रहे थे।
नेताजी जी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ सैफई पहुंच रही
नेताजी जी के अंतिम दर्शन के लिए रिश्तेदारों का पहुंचना शुरू हो गया है। सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के सबसे खास सहयोगी आजम खान ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सैफई पहुंचे।
आजम खान ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी
सपा के वरिष्ठ नेता और मुलायम सिंह यादव के सबसे खास सहयोगी आजम खान ने नेताजी को श्रद्धांजलि दी, उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला आजम भी सैफई पहुंचे।
नेताजी जी के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भारी भीड़ सैफई पहुंच रही
मैनपुरी: नेताजी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लोगों की भारी भीड़ सैफई पहुंच रही है, कई किलो मीटर तक गाड़ियों का लम्बा काफिला लगा हुआ है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा- नेताजी को सदियों तक याद किया जाएगा
ओम प्रकाश राजभर अपने विधायकों और बेटे अरुण राजभर के साथ सैफई पहुंचे। उन्होंने कहा कि नेताजी को सदियों तक याद किया जाएगा
CM नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से की बात
JDU के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से बात कर मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अक्टूबर को सैफई जाएंगे। वहीं केसी त्यागी और सांसद दुलाल चंद्र सैफई जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सैफई जा सकते हैं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज सैफई जा सकते हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और भारत जोड़ो यात्रा छोड़कर राहुल गांधी भी सैफई पहुंचेंगे।