सपा नेताओं का खौफ: मुस्लिम कर रहे पलायन, घरों पर लिखा- मकान बिकाऊ है
आगरा के थाना एत्माद्दौला के पीलाखार क्षेत्र में कई दशकों से खाली पड़ी जमीन का प्रयोग मुस्लिम समाज के लोग कर रहे थे। अचानक पूर्व मंत्री और सपा नेता दयाशंकर प्रजापति के भतीजे जबरन इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो ने शासन प्रशासन से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस से परेशान होकर अब स्थानीय मुस्लिम समाज के सैंकड़ो मुस्लिम परिवार पलायन कर रहे हैं। यहां के लोगों ने अपने मकानों में ताला लगाकर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए है।
आगरा: सपा नेताओं की दबंगई और प्रशासन के रवैये से तंग आकर सैंकड़ो मुस्लिम परिवार पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को कोसते हुए घरों के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए है। इसके साथ ही पुलिस द्वारा महिलाओं पर अभद्रता और मारपीट का भी आरोप लगाया है।
क्या है मामला ?
-मामला आगरा के थाना एत्मादुद्दौला के पीलाखार क्षेत्र का है।
-जहां कई दशकों से खाली पड़ी जमीन का प्रयोग मुस्लिम समाज के लोग कर रहे थे।
-अचानक पूर्व मंत्री और सपा नेता दयाशंकर प्रजापति के भतीजे जबरन इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
-जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
-जिस से परेशान होकर अब स्थानीय मुस्लिम समाज के सैंकड़ो परिवार पलायन कर रहे हैं।
-यहां के लोगों ने अपने मकानों में ताला लगाकर मकान बिकाऊ के पोस्टर चस्पा कर दिए है।
यह भी पढ़ें ... VIDEO: सपा नेता की खुली धमकी, कहा- UP में रहेंगे सिर्फ यादव और मुस्लिम
सपा सरकार नहीं है मुस्लिम हितैषी
-महिलाओं ने स्थानीय पुलिस पर अभद्रता के संगीन आरोप भी लगाए हैं।
-उन्होंने सीएम अखिलेश यादव को जमकर कोसते हुए कहा कि समाजवादी सरकार मुस्लिमों की हितैषी नहीं है।
-आगरा में मुस्लिम समाज पर अन्याय हो रहा है, लेकिन समाजवादी सरकार खामोश है।
यह भी पढ़ें ... बीस हजार में सपा नेता ने महिला और नवजात बच्चे को बेचा, तीन आरोपी गिरफ्तार
क्या कहना है स्थानीय लोगों का
-स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां के भूमाफियाओं को सपा सरकार और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।
-यहां की पुलिस महिलाओं के साथ अभद्रता कर उनसे मारपीट करती है और जबरन मकान खाली करने का दबाव बनाती है।
-अब हम लोग यहां के शासन और पुलिस प्रशासन के खौफ के कारण दूसरी जगह पलायन करने को मजबूर हैं।
क्या कहना है अधिकारियों का ?
एसडीएम एत्मादपुर पीडी गुप्ता ने बताया कि पलायन जैसी कोई सूचना अभी तक नहीं मिली है। हालांकि जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा है।
वहीं सीओ छत्ता बीएस त्यागी ने बताया कि जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ लोगों पर मुकदमा कायम किया गया। मुकदमे को हटाने के लिए पलायन का मुद्दा छेड़ा गया है।