अगर आपकी बच्ची बस से स्कूल जाती है तो जरुर पढ़िए ये खबर

Update:2018-11-10 17:04 IST

वाराणसी: शहर के टॉप अंग्रेजी मीडियम स्कूल में शुमार होने वाले डालिम्स सनबीम स्कूल में भी अब बच्चे सुरक्षित नहीं है। स्कूल की महमूरगंज शाखा में पढ़ने वाली एक मासूम के परिजनों ने बस चालक ,कंडक्टर सहित तीन लोगों पर छेड़खानी का संगीन आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: धान चुराने के आरोप में मासूम को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल,एक गिरफ्तार

छात्रा के परिजनों ने भेलूपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।

एलकेजी की छात्रा से की छेड़खानी

पुलिस के मुताबिक जिस लड़की के साथ छेड़खानी की घटना हुई है वो एलकेजी की छात्रा है। परिजनों के अनुसार बस चालक आशु पटेल व राजन वर्मा के साथ कंडक्टर संजय बिंद उसकी बेटी के साथ पिछले कुछ दिनों से छेड़खानी कर रहे थे। पहले तो उसने नजर अंदाज किया।

यह भी पढ़ें: सम्पत्ति विवाद में अपने ही बन गये अपनों की जान के दुश्मन, मां पर लगा बेटे की हत्या का आरोप!

किंतु जब हैवानियत की सीमा पार करने वाले ड्राइवर और कंडक्टर अपनी हरकत जारी रखा तो उनके परिजन ने भेलूपुर थाने में इस मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। भेलूपुर थानाध्यक्ष के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

स्कूल प्रशासन ने साधी चुप्पी

फिलहाल इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। दूसरी ओर मासूम बच्ची के साथ हुई इस घटना से स्कूल के अभिभावक हैरान हैं। डालिम्स सनबीम की गिनती वाराणसी के हाईप्रोफाइल स्कूलों में होती है। यहां पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दांवे किए जाते हैं। बावजूद इसके एलकेजी की छात्रा के साथ हुई घटना ने स्कूल पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें: PM और संघ सुप्रीमो एकसाथ काशी में रहेंगे मौजूद, सियासी गलियारे में शुरू हुई अटकलेबाजी

Tags:    

Similar News