मुजफ्फरनगर: जहरीली शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़, 13 गिरफ्तार, 4 फरार
पुलिस ने बताया है कि यह शराब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में सप्लाई होती थी। फैक्ट्री में जहरीली अंग्रेजी और देसी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब के 20,000 ढक्कन और 82 हजार रैपर भी बरामद किए हैं।;
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब से मौत होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस बीच मुजफ्फरनगर में एक बड़ी जहरीली शराब की फैक्ट्री का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने फैक्ट्री से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मौके से 4 फरार हो गए। इसके अलावा पुलिस ने फैक्ट्री से 3 गाड़ियां, 24 हजार लीटर शराब और 55 हजार खाली पैकेट जब्त किया है।
पुलिस ने बताया है कि यह शराब दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा में सप्लाई होती थी। फैक्ट्री में जहरीली अंग्रेजी और देसी शराब बनाई जा रही थी। पुलिस ने फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब के 20,000 ढक्कन और 82 हजार रैपर भी बरामद किए हैं।
शराब फैक्ट्री से करोड़ों रुपए के उपकरण भी मिले हैं। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस थाने और क्राइम ब्रांच ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के मुताबिक, मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ कुल 28 केस दर्ज किए गए हैं।
ये भी पढ़ें...अखिलेश का बड़ा ऐलान, चित्रकूट का करेंगे विकास, रामलीला कलाकारों को देंगे पेंशन
बुलन्दशहर में जहरीली शराब से 4 की मौत
बुलन्दशहर जिले में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गयी, तो वहीं 14 लोगों की हालत गंभीर बताई। मिली जानकारी के मुताबिक कल देर रात में गांव से ही शराब खरीदकर ली गई थी और दर्जनभर से ज्यादा लोगों ने देशी शराब पी थी। इसके बाद सुबह से शराब पीने वालों को उल्टियां होना शुरू हो गयी। जिसके बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया। आनन फानन में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। बाद में हाल बिगडने पर सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
ये भी पढ़ें...रायबरेली: रेलवे अधिकारी का खुला कच्चा-चिट्ठा, पत्नी ने खोले ये राज
सीएम की कड़ी कार्रवाई
जीरो टालरेंस नीति पर चलते हुए आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनन फानन में बुलंदशहर की दुखदायी घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। उन्होंने इस घटना के दोषियों पर रासुका व गैगेंस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही घटना के सम्बन्ध में पूरी वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज कराने तथा घटना की पूरी रिपोर्ट भी अधिकारियों से मांगी है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।