Muzaffarnagar: गैस पाइपलाइन प्रेशर के साथ फटने से बाइक सवार के सिर में लगी चोट, मौत

मुजफ्फरनगर में गैस पाइपलाइन पर काम करते समय प्रेशर के साथ कोई ठोस वस्तु एक बाइक सवार को जाकर लग गई. जिससे उसकी मौत हो गई।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2022-06-28 15:22 IST
युवक की मौत। (Social Media)

Muzaffarnagar: जनपद में देर रात उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। जब गैस पाइप लाइन (gas pipeline) पर काम करते समय प्रेशर के साथ कोई ठोस वस्तु एक बाइक सवार राहगीर को जा लगी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया।

गैस पाइप लाइन कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज

घटना के बाद जहां मृतका के परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं, शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस ने इस मामले में गैस पाइप लाइन कंपनी आईजीएल (gas pipeline Company IGL) के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल नई मंडी कोतवाली क्षेत्र (New Mandi Kotwali area) स्थित भोपा रोड पर देर रात गैस पाइप लाइन (gas pipeline) पर काम चल रहा था। उसी दौरान प्रेशर के साथ कोई ठोस वस्तु एक 26 वर्षीय बाइक सवार राहगीर युवक विष्णु को उस समय जा लगी जब वह अपने काम से घर लौट रहा था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक विष्णु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने तुरंत गैस पाइप लाइन कंपनी आईजीएल के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कर शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के पिता ने ये बताया

इस मामले में जहां मृतक के पिता ने बताया कि रात हमें फोन आया था की एक्सीडेंट हो गया, हम तुरंत वहां गये तो देखा उसे उठाकर अस्पताल ले गए, वहां पता चला मृत बता दिया। हमें बताया की गैस पाइप लाइन फट गई और कुछ उसके सिर में लगा तुरंत वह वही गिर गया और पांच मिनट के बाद वो खत्म हो गया। मुकदमा तो दर्ज करा दिया लेकिन दो बच्चे उसके छोटे छोटे उनका क्या होगा में भी पांच-छ हज़ार की नौकरी करता हूं, हलवाई की दुकान पर काम करता था घर आ रहा था रात वो उसके बच्चे छोटे-छोटे उनका सहयोग करे।

गैस की पाइप लाइन फटने से एक युवक को लगी थी चोट: एसपी

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय (SP City Arpit Vijayvargiya) ने बताया कि कल रात में थाना नई मंडी क्षेत्र में रात में सूचना आई थी कि गैस की पाइप लाइन फटने से एक युवक को चोट लगी है। जैसे ही सुचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा घायल को मृत घोषित कर दिया गया।

एसपी ने बताया कि इसमें गैस पाइप लाइन कंपनी के खिलाफ मुक़दमा भी दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। शहर में गैस पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। सम्भवता प्रेशर ज्यादा होने के चलते लाइन का कोई टुकड़ा युवक के लगा जिससे शायद उसकी हेड इंजरी हुई है।

Tags:    

Similar News