Muzaffarnagar: बरसात से पानी का तालाब बनी सड़कें, स्कूली बच्चे और जनता हो रही परेशान

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई एक घंटे की जबरदस्त बरसात से सड़कें पानी का तालाब बन गई। इस बारिश ने नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2022-08-01 21:44 IST

Muzaffarnagar: बरसात से पानी का तालाब बनी सड़कें

Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में सोमवार को हुई एक घंटे की जबरदस्त बरसात से सड़कें पानी का तालाब बन गई। हर तरफ कई-कई फीट पानी भर गया, जिसके चलते छुट्टी के बाद स्कूली बच्चों को भी इस पानी से गुजरकर अपने अपने घर जाना पड़ा।

जबरदस्त बारिश के बाद विकास कार्यों की खुली पोल

दरअसल आपको बता दें कि बुढ़ाना तहसील क्षेत्र (Budhana Tehsil Area) में आज अचानक एक घंटा जबरदस्त बारिश हुई। जिसने नगर पंचायत के विकास कार्यों की पोल खोलकर रख दी इस बरसात से क्षेत्र के नाले चौक हो जाने के चलते यहाँ की सड़के पानी से लबा लब हो गई ये ही नहीं सड़को के साथ साथ प्राथमिक विद्यालय 2 में भी कई कई फीट पानी भर गया, जिसके चलते स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं को भी इस गद्दे पानी से होकर अपने अपने घर जाना पड़ा। बहराल कुछ भी हो लेकिन इस बार के मौसम में आज हुई इस जबरदस्त बारिश से हर किसी के चेहरे खिल गए सभी क्षेत्र वासियों ने इस बरसात का जमकर लुप्त उठाया।

आज जबरदस्त बारिश हुई: शान मोहम्मद 

यहां के स्थानीय निवासी शान मोहम्मद की माने तो आज जबरदस्त बारिश हुई है। परेशानी तो सभी को होती पर कोई बात नहीं पानी भरा हुआ है। लगभग सड़कों पर दो-दो फिट पानी भरा है। कुछ तो नगर पंचायत की भी लापरवाही है। वहीं, एक स्थानीय बच्चे कन्हैया त्यागी ने बताया कि इस बार के मौसम में आज पहली बारिश हुई जो इतना पानी भरा। हमें कोई परेशानी नहीं है हमें तो रोज़ बारिश चाहिए। 

Tags:    

Similar News