Muzaffarnagar: खेत पर सिंचाई के लिए गए किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणों ने किया बिजलीघर पर प्रदर्शन
Muzaffarnagar: भोपा थाना क्षेत्र में खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक किसान के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिजली घर पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
Muzaffarnagar: जनपद में स्थित एक गांव में उस समय सनसनी फ़ैल गई। जब खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मृतक किसान के परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिजली घर पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
खेत में हुई किसान की मौत
दरअसल भोपा थाना क्षेत्र (bhopa police station area) के कादीपुर गांव निवासी एक किसान संजीव शनिवार की देर रात घर से खेत पर पानी चलने के लिए गया था। उसी दौरान संदिग्ध परिस्थितयों में करंट लगने से किसान की खेत पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी उस समय हुई जब मृतक किसान घर नहीं पहुंचा तो किसान के परिजनों ने जब खेत पर जाकर देखा तो किसान संजीव खेत पर मृत अवस्था में पड़ा मिला।
मुआवजे की मांग को लेकर दिया धरना प्रदर्शन
घटना की सूचना पर जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपनी जांच पड़ताल करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक किसान के परिजनों और ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर क्षेत्रीय बिजली घर पर मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, जिसके चलते घंटो की मशक्कत के बाद आलाधिकारियों ने मृतक किसान के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
घटना की पुलिस और बिजली विभाग की ओर से की जा रही जांच: SP
इस मामले के बारे में एसपी ग्रामीण अतुल श्रीवास्तव (SP Rural Atul Srivastava) ने जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना के बारे में पुलिस और बिजली विभाग (electricity department) के द्वारा जांच की जा रही है और जांच में अगर कोई भी दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी।