Muzaffarnagar: घर में खेलते समय सांप ने मासूम को डसा, उपचार के दौरान हुई मौत

Muzaffarnagar: एक मासूम को खेलते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद उपचार के दौरान मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इसके चलते मासूम के परिवार में कोहराम मच गया।

Report :  Amit Kaliyan
Update:2022-08-07 15:48 IST

सर्पदंश से मासूम की मौत। (Social Media)

Muzaffarnagar: जनपद में एक परिवार में उस समय कोहराम मच गया। जब कक्षा 3 के एक मासूम छात्र को खेलते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया, जिसके बाद उपचार के दौरान मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इसके चलते मासूम के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने सांप को भी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

घर में खेलते समय सांप ने डंसा मासूम

दरअसल घटना चरथावल थाना क्षेत्र (Charthawal police station area) के नगला राई गांव की है जहां शनिवार को घर में खेलते समय शाहनवाज के इकलौते पुत्र कक्षा 3 के छात्र अरकम को सांप ने डस लिया था। इसके चलते परिजनों ने सभी जगह मासूम का उपचार कराया, लेकिन मासूम की उपचार के दौरान देर रात दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मासूम बच्चे के परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि मृतक मासूम अरक़म अपने परिवार में इकलौता पुत्र था। बहरहाल मृतक बच्चे के परिजनों ने नम आंखों से मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया।

इस बारे में मृतक मासूम के चाचा इंतजार ने बताया कि कल वह छत से उतर रहा था सीढ़ियों से उसी समय एक जहरीला सांप था जिसने उसकी उंगली में काट लिया था। हम उसे लेकर सभी डॉक्टर के पास गए झंडवाया भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता बाहर गए हुए थे। वह भी आ रहे हैं मृतक बच्चा घर में इकलौता था उसके बाद उसकी बस दो बहने हैं।

उपचार के दौरान बच्चे की हुए मौत

पड़ोसी युवक समर की मानें तो हमारे गांव में कल का मामला है एक बालक खेल रहा था और बच्चों भी उसके साथ थे उसी दौरान एक सांप ने उसके काट लिया फिर उसका उपचार भी कराया लेकिन बच्चा बच नहीं पाया. उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। बच्चे का पिता सऊदी जा रहे थे काम करने के लिए वह भी वापस आ रहे है।

Tags:    

Similar News