Muzaffarnagar News: लावारिस कार में मिली युवती की लाश, अब पुलिस कर रही हत्यारों की तलाश
Muzaffarnagar News: जब एक गांव के बाहर खड़ी लावारिस कार में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई। जब एक गांव के बाहर खड़ी लावारिस कार में एक युवती की खून से लथपथ लाश मिली थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है की युवती की गोली मारकर हत्या कर शव का यहाँ कार में ठिकाने लगाया गया था।
दरसअल आज खतौली कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव रसूलपुर में एक 28 वर्षीय युवती हिमांशी की उसके मामा भरतवीर के परिजनों ने गोली मारकर हत्या कर शव को कार में डालकर गांव के बाहर छोड़ दिया है। घटना की सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस फोर्स के साथ फॉरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे जहां टीम ने चप्पे चप्पे की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है हिमांशी अपने परिवार में इकलौती थी और कुछ समय पहले हिमांशी के पिता की मृत्यु भी हो गई थी। जिसके बाद हिमांशी ने विनीत नाम के एक युवक से कोर्ट मैरिज कर ली थी बताया जा रहा है कि हिमांशी और विनीत की कोर्ट मैरिज के बाद उनके परिवार वाले उनकी शादी को लेकर राजी हो गए थे और 12 नवंबर को उनकी शादी होनी थी।जानकारी के मुताबिक हिमांशी अपने मामा भारतवीर के यहां रहती थी हिमांशी के पति विनीत का आरोप है कि मृतक हिमांशी के मामा और उसके बच्चों ने हिमांशी की सारी प्रॉपर्टी बिक़वाकर उसके पैसे और ज्वेलरी हड़प ली थी। जिसको लेकर हिमांशी और उसके मामा के परिवार में विवाद भी हुआ था विनीत का आरोप है कि इसी के चलते हिमांशी की हत्या की गई है। आलाधिकारियों की माने तो मृतक हिमांशी के मामा का परिवार मौके से फरार है जिनकी तलाश कर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बारे में जहां मृतका के पति विनीत कहना है कि वह सदरपुर का रहने वाला है। हिमांशी मेरी वाइफ थी मेरी कोर्ट मैरिज 10 तारीख को हुई। वह अपने मामा के यहां रहती थी, रहने वाली मोहम्मदपुर की है। पहले भी इन्होंने इसकी जमीन बिकवाई, उसमें भी इसके पैसे इन्होंने लिए थे, फिर इसने खतौली मकान बना लिया था कि मैं खतौली में रहूंगी। यह जाने नहीं देते थे इसको, कहते थे कहीं नहीं जाना यहीं पर रहना है। फिर हमने कोर्ट मैरिज कर ली। इसकी मम्मी भी राजी थीं, फिर शादी तय हो गई थी। 12 तारीख को शादी थी। सब राजी थे। इसको आज अपनी मौसी के यहां जाना था।, इसकी मौसी मेरे साथ रहती है। जो इसकी चीज थी और पैसे थे वे यहीं रखे थे, अब इन्होंने वह सब उठा लिए। फिर हिमांशी का मेरे पास फोन आया कि गोली मार दी है मेरे को।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह 9:30 बजे के आसपास गांव रसूलपुर से जो थाना क्षेत्र खतौली में है यहां से किसी पब्लिक के व्यक्ति द्वारा थाना प्रभारी को सूचना दी गई कि गांव में एक हिमांशी नाम की लड़की है जो अपने मामा भारतवीर के यहां रहती है इसकी परिजनों द्वारा हत्या कर दी गई है। तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, इसमें हिमांशी का शव गांव के बाहर एक लावारिस खड़ी कार में बरामद हुआ है। इसके जो घर के जो मेल मेंबर्स हैं ये सब अभी मौके से फरार हैं। घर पर महिलाएं मौजूद हैं। उनसे डिटेल में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा मौके पर फील्ड यूनिट की टीम बुलाकर शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेजा गया है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसकी घर में ही हत्या की गई है और फिर उसके बाद शव को यहां पर छोड़कर यहाँ से ये मेंबर फरार हुए हैं। इसमें मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधि कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस सभी पहलू में डिटेल में पूछताछ कर रही है।