Muzaffarnagar News: दलित युवक की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: एक युवक की लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई घटना के बाद आरोपी जहाँ मौके से फरार हो गया तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।;

Report :  Amit Kaliyan
Update:2024-12-19 18:23 IST

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक युवक की लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई घटना के बाद आरोपी जहाँ मौके से फरार हो गया तो वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।दरसअल भोपा थाना क्षेत्र के अथाई गांव में देर रात एक युवक मोना की मामूली बात को लेकर गांव के ही बुद्धन नाम के युवक ने लोहे की रोड से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारा जहां मौके से फरार हो गया तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर कुछ ही घंटे में आरोपी युवक बुद्धन को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस गिरफ़्त मैं आए हत्यारे युवक ने पुलिस पूछताछ ने बताया कि मृतक मोना उसके साथ बार-बार मार पिटाई किया करता था। जिसके चलते रात गुस्से में आकर उसने लोहे की रोड से मोना की पीट पीटकर हत्या कर दीइस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसपी क्राइम प्रशांत कुमार नहीं बताया कि आज रात्रि थाना भोपा पर एक सूचना प्राप्त हुई की ग्राम अथाई में एक युवक की हत्या हो गई है और उसका शव वहां पर पड़ा हुआ है ।इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकार भोपा थाना प्रभारी भोपा और उनकी टीम मौके पर गई और वहां पर मृतक की पहचान मोना के रूप में हुई जिसकी मृत्यु हो गई थी तत्काल पुलिस की टीम के द्वारा मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया और मृतक के भाई की सूचना के आधार पर एफआईआर यहां पंजीकृत करी गई मुकदमा अपराध संख्या 324/24 अंतर्गत धारा 103 के अंतर्गत और इसके पश्चात थाना भोपा की टीम और क्षेत्राधिकारी भोपा के द्वारा अथक प्रयास करते हुए इस घटना का सफल अनावरण किया गया।

और घटना से संबंधित अभियुक्त जिसका नाम बुद्धन है उसको गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी के बाद बुधन के पास से जो आला कत्ल था एक सोकर था सोकर रोड जिसे बोलते हैं उसके द्वारा हत्या की गई थी उसको भी यहां पर बरामद किया गया है और जो अभियुक्त है उस पर एक अपराधिक इतिहास भी उसका पाया गया उसके ऊपर 51/24 अंतर्गत धारा 60 ए एक्साइज एक्ट भी यहां पर पंजीकृत है तो इस प्रकार से आज जो यह हत्या की सूचना देर रात्रि प्राप्त हुई थी उसका सफल अनावरण किया गया अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और आला कत्ल की भी इसमें बरामदगी हो चुकी है हत्या का कारण यह है।

अभियुक्त से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि जो मृतक है जिसका नाम मोना है वह अक्सर उसके साथ मारपीट करता था तीन-चार दिन पहले भी उसको उसने थप्पड़ मारा था कल भी यह किसी कार्यक्रम में गए हुए थे वहां से लौटने के बाद पुनः उसको उसने जो मृतक है उसके द्वारा मारपीट की गई इससे वह क्रोधित होकर एक सोकर रोड लेकर उसकी हत्या कर दी ऐसी कोई सूचना अभी तक तो प्राप्त नहीं हुई है अगर कोई ऐसी सूचना है तो उसे पर आवश्यक कार्रवाई हमारे द्वारा की जाएगी और पुलिस की टीम ऐसी सूचनाओं पर लगातार हम काम करते रहते हैं जहां भी ऐसी कोई सूचना प्राप्त होती है उसे पर कार्रवाई करते हैं और अभियुक्तों गिरफ्तारी करते हैं।

Tags:    

Similar News