Muzaffarnagar News : मासूम बच्ची से रेप के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
MujaffarNagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में घर के बाहर खेल रही एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बना डाला।
MujaffarNagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में घर के बाहर खेल रही एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्ची को गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। घटना की जानकारी होने पर पीड़ित बच्ची के परिजनों ने थाने में आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने तुरंत इस मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरसअल घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां पर शुक्रवार की शाम एक 10 वर्षीय नाबालिक बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान गांव के ही आरिफ उर्फ फौजी नाम के एक व्यक्ति ने बच्ची का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद आरोपी ने बच्ची को ईख के खेत में ले जाकर बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि बदहवास हालत में बच्ची किसी तरह जब अपने घर पर पहुंची और आप बीती अपने परिवार को बताई तो पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध लिखित शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की। जिस पर पुलिस ने तुरंत इस मामले में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस मामले में जहां पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि वह अस्पताल में जा रही थी मीटिंग में और उसकी लड़की घर थी। इस बीच आरिफ आया और उनकी लड़की को उठा ले गया। फिर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि उन्होंने थाने में रिपोर्ट लिखवाई है और फिर वहां से डॉक्टरी के लिए अस्पताल भेंजा गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ बुढाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि 10 मई को शाम को कंट्रोल रूम को पता चाला कि ग्राम रियावली नगला में एक 10 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना हुई। इस संबंध में तुरंत थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया। पुलिस ने बयाया कि पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त की उम्र करीब 35 साल है, उसका नाम आरिफ उर्फ फौजी रियावली नगला का ही रहने वाला है।