Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में हिंसा पर जमकर दहाड़े दीपांकर महाराज, बोले जाति-पाति की करो विदाई, हिन्दू -हिन्दू भाई भाई
Muzaffarnagar News: यात्रा की सफलता के सवाल पर महाराज ने कहा अरे सफलता की बात कीजिएगा, तो सोच में पड़ जाऊंगा, अब तक 16000 किलोमीटर की यात्रा की है, 80 लाख से ज्यादा हिंदुओं को जोड़ा और 745 दिन यात्रा को हो गए और अभी भी यात्रा जारी है।;
Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित टाउन हॉल के मैदान में सनातन धर्म रक्षा मंच के द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आध्यात्मिक गुरु दीपांकर जी महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नोबेल पुरस्कार को प्राप्त करने वाले और नरसंहार करने वाले ऐसे प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस से अगर नोबेल पुरस्कार वापस नहीं लिया गया तो आने वाले समय में नोबेल पुरस्कार की वैल्यू समाप्त हो जाएगी।
आध्यात्मिक गुरु दीपांकर जी महाराज के साथ-साथ हजारों की तादाद में सनातन धर्म के लोगों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान आलाधिकारियों द्वारा भारी पुलिस फोर्स को भी सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर तैनात किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री के नाम एक विज्ञापन भी जिला प्रशासन को सौंपते हुए बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यको की सुरक्षा की मांग की गई।
Muzaffarnagar News: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में रविवार को मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित टाउन हॉल के मैदान में सनातन धर्म रक्षा मंच के द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन में आध्यात्मिक गुरु दीपांकर जी महाराज pic.twitter.com/lT4vtCm4Si
— Newstrack (@newstrackmedia) December 8, 2024
दीपांकर जी महाराज ने यूपी में अवैध मस्जिदों पर हो रही कार्रवाई पर कहा कि उत्तर प्रदेश तो वैसे ही बुलडोजर के नाम से फेमस है और जो अवैध है वह कहां बचेगा। मैं बहुत प्रसन्न हूं सनातनियों के जन सैलाब को देख करके, खुशी है कि आज पहली बार जातियों में बटे लोगों की नहीं हिंदुओं की सभा को देखा। उसे संबोधित किया और आज गर्व इस बात का है कि हजारों किलोमीटर दूर बैठे हमारे हिंदू भाई जो बांग्लादेश मैं पीड़ित हैं, नरसंहार का शिकार हो रहे हैं। इन हिंदुओं के लिए हम सब लोगों को एक होकर डटकर खड़े हैं। हमें खड़े होना चाहिए। हिंदू हर चुनौती का सामना करेगा डटकर एक होकर संगठित होकर ना ही हिंदू रुकेगा, ना ही थकेगा, ना झुकेगा।
यात्रा की सफलता के सवाल पर महाराज ने कहा अरे सफलता की बात कीजिएगा, तो सोच में पड़ जाऊंगा, अब तक 16000 किलोमीटर की यात्रा की है, 80 लाख से ज्यादा हिंदुओं को जोड़ा और 745 दिन यात्रा को हो गए और अभी भी यात्रा जारी है। 80 लाख लोग संकल्प ले चुके हैं, बाकी इन लोगों को काउंट कर दीजिएगा। यह भी उसी में संगठित हुए हैं। उन्होंने कहा मैं उम्मीद करता हूं कि भारत सरकार का एक प्रतिनिधि आजकल में बांग्लादेश जा रहा है, मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार की नजर भी बनी हुई है, उन्हें बचाने के लिए उचित उपाय किए जाएं। हो सकता है उन्हें वापस भी लाना पड़े तो लाया जाए और यहां से जो कूड़ा है वह फिकवाया जाए। अगर सैन्य कार्रवाई भी करनी पड़े तो रुकें नहीं। उत्तर प्रदेश यह तो बुलडोजर के नाम से वैसे ही फेमस है कैसी बात कर रहे हो जो अवैध है वह कहां बचेगा।