Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: पुलिस की पिस्तौल के सामने ख़डी महिला ने योगी से क्या की मांग, जानिये यहां
Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में कल मतदान को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। जिस पर जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया।
Meerapur Bypolls in Muzaffarnagar: मीरापुर विधानसभा सीट पर कल उपचुनाव हुआ था, इस मतदान के दौरान जिस महिला तोहिदा पर इंस्पेक्टर ने रिवाल्वर तानी थी उस महिला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना है कि वह हमारे बड़े हैं और हमें इंसाफ मिलना चाहिए। हमारे साथ ऐसा क्यों हुआ और कैसे ये किया गया। उन्हें रोका क्यों नहीं गया। ऐसा आज तक नहीं हुआ, अबके ही हुआ है।
ककरौली थाना क्षेत्र के ककरौली गांव में कल मतदान को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया था। जिस पर जब पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया तो लोगों ने उग्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें ककरौली थाना इंचार्ज राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र भाटी ओर विक्रांत घायल हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां फटकार कर भीड़ को मौके से खदेड़ा था। जिसके बाद चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया था, इस मामले में पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए कई महिला सहित 28 नामज़द और तक़रीबन 100 से 120 अज्ञात लोगों पर BNS की सुसंगत धारा 109, 115, 121, 125, 131, 132, 109, 191, 223, 251, 252 और 7cla एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
आपको बता दें कि कल हुई इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें इंस्पेक्टर ककरौली पिस्टल ताने महिलाओं को वापस जाने के लिए कहते हुए नजर आ रहा है। इस वीडियो में तोहिदा नाम की एक महिला के साथ इंस्पेक्टर की बहस बाजी होते हुए भी दिखाई दे रही है इस महिला तोहिदा पर भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसपर इस महिला का कहना है कि कल हम लोग वोट डालने के लिए जा रहे थे तो पुलिस ने हमें नहीं जाने दिया बोले कि तुम्हारी वोट डल गई है। अपने-अपने घर जाओ। इस दौरान एक पुलिस वाले ने हमारे ऊपर पिस्टल कर दी और कहा कि गोली चल दूंगा। मैंने उससे कहा कि तुम्हें कोई हक नहीं है गोली चलाने का। मैंने उससे यह भी कहा कि तुम गोली चलाओ मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगी। हमारे यहां 250 से 300 वोट हैं, जिनमें से 8-10 वोट ही कल के चुनाव में डल पाई हैं। महिला का ये भी कहना है कि हमने अब तक ऐसा चुनाव नहीं देखा जिसमें लोगों को वोट डालने ही नहीं जाने दिया गया।
सीओ भोपा रविशंकर मिश्रा ने बताया कि दिनांक 20 नवंबर को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुक्रम मे मीरापुर विधानसभा उपचुनाव का चुनाव शकुशल सम्पन्न कराया जा रहा था, इसी दौरान एक सूचना प्राप्त हुई कि ककरौली मे बस अड्डे के पास मे कुछ लोगों द्वारा अपनी अपनी प्रत्याशी के पक्ष वोट कराने को लेकर झगड़ा किया जा रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर फोर्स लेकर पहुंचे, भीड़ को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया तो भीड़ द्वारा झगड़ा करते हुए पुलिस बल पर आक्रोशित होते हुए पथराव किया जाने लगा और रोड पर जाम लगाने का प्रयास किया जाने लगा। इस पथराव में थाना प्रभारी और अन्य तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस द्वारा तत्काल हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को वहां से तितर बितर करते हुए खदेड दिया गया और क़ानून व्यवस्था को किसी भी प्रकार से बिगड़ने नहीं दिया गया। थाना ककरौली पुलिस द्वारा 28 नामजद और 100 से 120 अज्ञात लोगों के विरुद्ध BNS की सुसंगत धाराओं मे 109, 115, 121, 125, 131, 132, 109, 191, 223, 351, और 352 BNS की सुसंगत 7CLA एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। घटनास्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों से फोटोज को संकलित किया जा रहा है जो भी तथ्य सामने आएगे उस के आधार पर कार्यवाही सुनश्चित की जाएगी। फिलहाल माननीय आयोग के निर्देश फ्लस्वरूप के अनुसार सम्पूर्ण मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष सम्पन्न कराई गई।