राजधानी में बड़ा बदलाव, बदले गए लखनऊ के इन चार चौराहों के नाम

योगी युग शुरू होते ही प्रदेश में कई बड़े बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं। कहीं एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पब्लिक पार्क्स का नजारा बदला कहीं सफाई अभियान ने सरकारी दफ्तरों की दशा। इसी बीच राजधानी ल

Update:2017-04-18 13:26 IST

लखनऊ : 'योगी युग' शुरू होते ही प्रदेश में कई बड़े बड़े बदलाव नजर आने लगे हैं। कहीं एंटी रोमियो स्क्वॉड ने पब्लिक पार्क्स का नजारा बदला तो कहीं सफाई अभियान ने सरकारी दफ्तरों की दशा। इसी बीच राजधानी लखनऊ में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला। हम बात कर रहे हैं लखनऊ के चौराहों की। सोमवार (17 अप्रैल ) को योगी सरकार ने चार चौराहों के नाम बदले। जानकारी के मुताबिक आने वाले समय में और भी कुछ चौराहों के नाम बदले जा सकते हैं।

ये है नए नाम

- लखनऊ के विधानसभा गेट नम्बर-7 का नाम बदलकर ‘राजा विजय कुमार त्रिपाठी मार्ग’ रख दिया गया है।

- गोमती नगर के मलिक टिम्बर का नाम बदलकर ‘शहीद भगत सिंह चौक’ रखा गया है।

- गोमती नगर के ही हुसड़िया चौराहे का नया नाम ‘शहीद चंद्रशेखर चौक’हो गया ।

- अब विधानसभा का नाम ‘बाबा साहब अम्बेडकर मार्ग’ से जाना जाएगा।

Tags:    

Similar News