Narendra Modi Meeting Today: नाश्ते पर सांसदों को बुलाकर उनके क्षेत्र की जानकारी ली प्रधानमंत्री मोदी ने

Narendra Modi Meeting Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज नाश्ते पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों से के साथ होने वाली बैठक की शुरुआत हो गयी है। इस बैठक में भाजपा के लगभग 40 सांसद शामिल हैं।;

Written By :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2021-12-17 10:27 IST

Narendra Modi Meeting Today Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज नाश्ते पर उत्तर प्रदेश के बीजेपी सांसदों से के साथ होने वाली बैठक की शुरुआत हो गयी है। इस बैठक में भाजपा के लगभग 40 सांसद शामिल हैं। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव के अनुरूप राज्य में पार्टी की रणनीति निर्धारित करना बताया जा रहा है।

यूपी विधानसभा समेत उत्तराखंड एंव अन्य तीन राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ सांगठनिक स्तर पर तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले पार्टी सांसदों की वाराणसी में बैठक करने के बाद आज उन्होेंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सांसदों की बैठक बुलाई है। इस समय उत्तर प्रदेश के 40 सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी बैठक कर रहे हैं। बैठक में राज्यसभा के भी सदस्य शामिल है। कहा जा रहा है कि इस बैठक के बहाने मोदी इन सांसदों को जीत का मंत्र देंगे।

प्रधानमंत्री आवास शुरू हुई बैठक में दी ने इन सभी सांसदों को नाश्ते पर बुलाया है। इस दौरान वह उस नगर की राजनीतिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही कुछ जरूरी टिप्स भी दे रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वह पार्टी सांसदों से सामाजिक तौर पर शालीनता और सरल स्वभाव जनसंवाद करने की बात कह सकते हैं। पूर्व में भी वह जनप्रतिनिधियों से इस बात को कहते आ रहे हैं। उनका कहना है कि आपके व्यवहार से समाज पर बड़ा असर पड़ता हैं। इससे पहले वह मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के सांसदों से भी मुलाकात कर चुके हैं। आज की दोनों बैठकों के बाद वह गोवा और पंजाब के सांसदो के साथ भी बैठक करेंगे।

पीएम मोदी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

उल्लेखनीय है कि इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी के लगातार यूपी के दौरे हो रहे हैं। इसलिए वह उस जिले की वस्तु स्थिति और विकास कार्यों के बारे में जानने के लिए ही इस तरह की बैठकों को आयोजित कर रहे हैं। इस महीने यूपी में प्रधानमंत्री मोदी के चार दौरे प्रस्तावित हैं। हाल ही में उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराया है। जिसमें उन्हेांने हिन्दुत्व को लेकर एक संदेश देने का काम किया है। उम्मीद इसी बात की है कि यूपी समेत अन्य राज्यों के चुनाव में हिन्दुत्व ही बड़ा मुद्दा होने जा रहा है।

Tags:    

Similar News