शौक पूरा करने के लिए कबड्डी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी करता था चोरी, अब जेल में

सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरावा में ग्रामीणों ने एक हथियारबंद बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि तीन बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी का खिलाडी रह चुका है।

Update:2019-01-13 21:06 IST

हापुड़: सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव सरावा में ग्रामीणों ने एक हथियारबंद बदमाश को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। जबकि तीन आरोपित बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी राष्ट्रीय स्तर का कबड्डी का खिलाडी रह चुका है। वह अपने साथियों के साथ एक रिटायर्ड अधिकारी के घर लूटपाट की घटना को अंजाम देने के लिए आया हुआ था। ग्रामीणों ने पकड़े गये आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

ये है पूरा मामला

शनिवार की रात चार हथियार बंद बदमाश बाइकों पर सवार होकर गांव सरावा में एक रियायर्ड अधिकारी के यहां लूट करने के इरादे से पहुंचे थे। घटना को अंजाम देने से पहले ही गांव में जाग हो गई और ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर बदमाश मौके से भागने लगे। इसी दौरान ग्रामीणों ने पीछा करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसके तीन साथी मौके से फरार हो गए।

ग्रामीणों ने बदमाश की जमकर धुनाई और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि आरोपित बदमाश सोनू पुत्र मनोज निवासी गांव मलकपुर बड़ौत जिला बागपत का निवासी है। बदमाश से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है। पूछताछ में अन्य तीन साथियों के बारे में जानकारी मिली है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्द अन्य तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बदमाशों को उनके एक दोस्त ने गांव में लाखों रुपये होने की जानकारी दी थी। जिसके बाद सभी ने मिलकर गांव में लूट की योजना बनाई थी। इसके बाद ही चारों गांव में पहुंचे थे। फरार बदमाश पहले भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। जिनकी तलाश पुलिस की दो टीमें लगी हुई हैं।

ये भी पढ़ें...हापुड़: 53 लाख रुपये के बकाया को लेकर 215 वाहन स्वामियों को RC जारी, मचा हड़कंप

राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है सोनू

गांव सरावा से गिरफ्तार बागपत निवास बदमाश सोनू कबड्डी खेल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। जल्द लाखों रुपये कमाकर अमीर बनने की चाह में उसने अपराध का रास्ता अपनाया। वहीं, पुलिस अन्य शातिर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दे रही है।

बागपत जिले के गांव मलकपुर निवासी गिरफ्तार आरोपित बदमाश सोनू पुत्र मनोज दसवीं फेल है। सोनू के पिता खेती करते हैं। सोनू मध्यम वर्गीय परिवार से आता है और बचपन से ही पढ़ाई में कमजोर रहने के बाद सोनू ने कबड्डी खेल को ही अपना जीवन बना लिया। इससे ही वह कबड्डी का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी बना।

पुलिस के अनुसार सोनू मात्र कबड्डी खेलकर अपना खर्चा चलाता है, लेकिन उसके शौक पूरे नहीं हो रहे थे। सोनू को महंगे कपड़े खरीदने का शौक है। वह एक महंगी कार खरीदना चाह रहा था, अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए शनिवार की रात उसने अपने एक दोस्त के कहने पर गांव सरावा में लूट की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया।

सोनू ने गाजियाबाद जिले के थाना भोजपुर निवासी एक युवक की जानकारी भी दी है। जो योजना बनाने में शामिल था और उसी ने ही गांव में एक घर में लाखों रुपये होने की जानकारी बदमाशों को दी थी।

ये भी पढ़ें...हापुड़:ग्रामीणों की पहल, गौकशी पर रोक लगाने के लिए मुस्लिम लोगों ने की पंचायत

Tags:    

Similar News