सिद्धू का मोदी पर हमला, प्रधानमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात
कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू यहां रायबरेली के शहर स्थित रिफॉर्म क्लब में सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे। एक जनसभा सम्बोधित करते हुए सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला।
रायबरेली: कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू यहां रायबरेली के शहर स्थित रिफॉर्म क्लब में सोनिया गांधी के लिए वोट मांगने पहुंचे। एक जनसभा सम्बोधित करते हुए सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चीन समंदर के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है, अमेरीका मंगल पे जाकर जीवन खोज रहा है, रसिया रोबोट की कार बना रहा है। और भारत है कि चौकीदार बना रहा है वो भी चोर।
उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी ये न कह सके कि जब देश तबाह हो रहा था तो कांग्रेस वाले तमाशा देख रहे थे। हम तमाशा नहीं देख रहे, हम इनको भगाएं, सत्य की आवाज़ बुलंद करें और ये जरूरी है। आज देखिए देश कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है। प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोलते हुए सिद्धू ने कहा नरेंद्र दामोदर दास मोदी कहते कुछ हों करते कुछ हों। करता कोई, भरता कोई, मरता कोई।
यह भी पढ़ें...आग से हजारों बीघा फसल स्वाहा, नाराज ग्रामीणों ने महिला विधायक को दौड़ाया
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि गोली मारी राम को लगी घनश्याम को मर गया तिवारी तुम्हारा वहीं हिसाब है। कहा था न खाऊंगा न खाने दूंगा। अरे वाह रे वाह भईया गपागप खाया और ठोंक के खिलाया। जम के लूटा किसी ने विरोध किया तो तुमने उसको जम के कूटा। लोकतंत्र का गुंडातंत्र बना दिया, डंडा तंत्र बना दिया। जो तुम्हारे साथ हैं वो राष्ट्रवादी, जो तुमहारे साथ नहीं है वो राष्ट्रद्रोही।
यह भी पढ़ें...एनडीए सरकार में कृषि विकास दर 4.2 प्रतिशत से गिरकर 2.5 प्रतिशत हुई : सुरजेवाला
सिद्धू ने आगे कहा पहले मैं देखा करता था चौकीदार कहते थे रात को जागते रहो-जागते रहो। और एक आज का प्रधानमंत्री चौकीदार है। जो सारे सरकारी बैंको के पैसे अमीरों को देके कहता है भागते रहो-भागते रहो। उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म देखी थी मैने हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन अब मोदी जी की फिल्म आ रही है फेकू नंबर वन।
यह भी पढ़ें...अमेठी में फूड पार्क न बनने के लिये स्मृति ने इस पार्टी को बताया दोषी
उन्होंने कहा कि जहीर खान 150 में फेंकता था ये 160 में फेकता है दनादन-दनादन। बात करोड़ो की, दुकान पकौड़ो की और संगत भगोड़ो की। उन्होंने मोदी पर तंज कसा कहा चौकीदार, पब्लिक ने नीचे से कहा चोर है। सिद्धू बोले रुको-रुको चोर तो प्रूफ हो गया। इनसे पूछो चौकीदार भईया जब नीरव मोदी भागा था, ललित मोदी भागा था तो ड्यूटी पर कौन चौकीदार था? नीचे से पब्लिक बोली मोदी-मोदी। इस पर सिद्धू ने कहा कि हां मोदी जो बैठ गया अंबानी की गोदी।
सिद्धू ने सोनिया की तारीफ करते हुए कहा के ये सोनिया गांधी थी जिन्होंने दस साल खुद पीछे रही और काबिल लोगों को आगे लाई। देश तरक्की की कगार पर आकर खड़ा हुआ। सुई से लेके आंतरिक्ष यान तक 70 सालों मे कांग्रेस ने बनाया। और इन लोगों ने क्या बनाया? चौकीदार वो भी चोर।