Noida News : डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में लिया हिस्सा, जानें अब तक का सफर

Noida News : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स के लिए अपना टिकट कटवा लिया है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update:2021-07-17 09:26 IST

डीएम सुहास एलवाई (फाइल फोटो -सोशल मीडिया)

Noida News : गौतमबुद्ध नगर (Gautam buddha Nagar) के डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स (Tokyo Paralympic Games) के लिए अपना टिकट कटवा लिया है। इनका ओलंपिक के लिए गुरुवार को चयन हुआ है। यह डीएम के साथ दुनिया के तीसरे नम्बर के बैडमिंटन खिलाड़ी (Badminton Player) भी हैं। टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 24 अगस्त को शुरू होने वाला है।

नोएडा के आईएएस अफसर और गौतम बुद्ध नगर (Gautam buddha Nagar) के डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY) ने एक इतिहास रचा है। यह देश के पहले ऐसे आईएएस अफसर (IAS Officer) होंगे जो पैरालंपिक जैसे बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे। यह 24 अगस्त से 5 सितम्बर तक होने वाले मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं।

सुहास एलवाई ने जीते स्वर्ण पदक

डीएम सुहास एलवाई ने टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में लिया हिस्सा(फाइल फोटो -सोशल मीडिया)


आपको बता दें कि डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY)  2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। इनकी कोरोना (Corona) महामारी के दौरान नोएडा पोस्टिंग (Noida Posting) हो गई थी। सरकारी फाइलों के बीच काम करने के बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी खेल पाना काफी मुश्किल भरा है। लेकिन टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में टिकट कटवा लिया है। बताया जा रहा है कि डीएम सुहास ने टूर्नामेंट ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) में खेला और स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।

सुहास एलवाई ने बताया है कि ईश्वर की कृपा की बदौलत उन्हें टोक्यो पैरालंपिक गेम्स का टिकट मिल पाया है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान नोएडा पोस्टिंग में ट्रेनिंग लगभग छूट सी गई थी लेकिन इस समय वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं। इसके साथ उन्होंने बताया कि पैरालंपिक खेलने को लेकर गर्व महसूस कर रहा हूं। अब मेरा लक्ष्य देश को पदक दिलाने का है। टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 24 अगस्त को शुरू होने वाला है। जिसके लिए इन्होंने अपनी तैयारी तेज कर ली है।

Tags:    

Similar News