सील किए गए इलाके में पहुंची News Track की टीम, ग्राउंड जीरो से संवाददाता ने लिया जायज़ा
मेरठ में कोरोना के प्रकोप के कारण सील किए गए इलाके में पहुंची News Track की टीम ने आज ग्राउंड जीरो से हमारे संवाददाता सादिक़ खान ने मेरठ के थाना कोतवाली अंतर्गत सराय बहलीम (सोहराब गेट) पर सील किए गए इलाके का जायज़ा लिया।
मेरठ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के हॉटस्पॉट को आगामी 15 अप्रैल तक सील कर दिया है, सील किए गए जिलों में मेरठ जिले के 11 इलाके भी शामिल हैं।
सील किए गए इलाके की News Track की टीम ने की ग्राउंड से रिपोर्टिंग
मेरठ में कोरोना के प्रकोप के कारण सील किए गए इलाके में पहुंची News Track की टीम ने आज ग्राउंड जीरो से हमारे संवाददाता सादिक़ खान ने मेरठ के थाना कोतवाली अंतर्गत सराय बहलीम (सोहराब गेट) पर सील किए गए इलाके का जायज़ा लिया।
आपको बता दें के देशभर में जहां एक तरफ कोरोना वायरस जैसी महामारी के बाद सभी प्रदेश की सरकारें लगातार बचाव के लिए ठोस कदम उठा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने भी महामारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोरोना वायरस के लक्षण की चपेट में आए हुए इलाकों को सील कर दिया है।
ये भी देखें: बड़ा ऐलान: मोदी सरकार ने लिया फैसला, इस पैकेज को दी मंजूरी
15 जिलों के हॉटस्पॉट को आगामी 15 अप्रैल तक किया गया है सील
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के छह या उससे अधिक मामलों वाले 15 जिलों के हॉटस्पॉट को आगामी 15 अप्रैल तक सील करने के आदेश दिए हैं। सील किए जाने वाले जिलों में मेरठ जिले के 11 इलाके भी शामिल हैं।
कोरोना वायरस की जद में आए मेरठ शहर के जिन इलाकों को सील किया गया है उनमें- हुमायूँ नगर, शास्त्री नगर सेक्टर 13, सराय बहलीम, इस्लामाबाद, सिविल लाइन में सूर्यनगर और हरनामदास रोड, सरूरपुर में खिवाई, फलावदा में महलका व मवाना और सरधना के कुछ इलाके शामिल है जिन्हें आज पूरी तरह से सील किया गया।
ये भी देखें: 10वीं-12वीं के रिजल्ट का एलान, जानें कहां देख पाएंगे अपना रिजल्ट
रिपोर्ट - सादिक़ खान मेरठ