काबीना मंत्री ने दी सफाई, नहीं खत्म होगा उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों का कोटा

प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा है कि योजनाओं से अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म किए जाने के संबंध में जो खबरें आ रही हैं, उनमें सच्चाई नहीं है।;

Update:2017-05-23 05:49 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने उप्र में अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म किए जाने की खबरों को लेकर सोमवार को कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है। उप्र में अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म नहीं होगा। प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री की ओर से जारी एक बयान में यह बातें कही है। उन्होंने कहा है कि योजनाओं से अल्पसंख्यकों का 20 प्रतिशत कोटा खत्म किए जाने के संबंध में जो खबरें आ रही हैं, उनमें सच्चाई नहीं है। विभाग की तरफ से ऐसा कोई प्रपोजल तैयार नही किया गया है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में राज्य सरकार के स्तर पर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

उल्लेखनीय है कि रमापति शास्त्री ने रविवार देर शाम यह बयान दिया था, "सरकारी योजनाओं में कोटा देना उचित नहीं है। हम इसे समाप्त करने के पक्षधर हैं। योजनाओं से बिना किसी भेदभाव के सभी का विकास होना चाहिए।"

उन्होंने यह भी कहा था कि इस प्रस्ताव को कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा, जहां इसके पास होने की पूरी उम्मीद है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News