NMRC में राज्य सरकार के साथ केंद्र की भी 50 फीसदी भागीदारी

एनएमआरसी में अब राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र की भी 50 फीसदी भागीदारी हो गई है। जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद है। इसके लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।  एनएमआरसी की 15वीं बोर्ड बैठक हु

Update:2018-02-23 20:48 IST
NMRC में राज्य सरकार के साथ केंद्र की भी 50 फीसदी भागीदारी

नोएडा:एनएमआरसी में अब राज्य सरकार के साथ साथ केंद्र की भी 50 फीसदी भागीदारी हो गई है। जिसके चलते नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद है। इसके लिए करार पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं।

एनएमआरसी की 15वीं बोर्ड बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नोएडा प्राधिकरण के सीईओ आलोक टंडन ने की।

इस बैठक में कुल 6 बिदुओं पर चर्चा हुई। इस दौरान बताया गया कि गत 19 फरवरी को सचिव शहरी एंव आवासन मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच 19 फरवरी को अनुबन्ध हस्ताक्षर होकर प्राप्त हो गया है। जिसके चलते अब एनएमआरसी में केंद्र सरकार की 50 फीसदी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो गई है।

इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार द्बारा 970 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी।जिसमें प्रोजेक्ट की कुल लागत 5503 करोड़ की 14.18 धनराशि के बराबर 687.62 करोड़ अंशदान दी जाएगी और अब एनएमआरसी को 50 प्रतिशत भारत सरकार तथा 50 प्रतिशत यूपी सरकार की सहभागिता वाली जॉइंट वेंचर कंपनी बनाए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

एनएमआरसी के बोर्ड में शामिल होंगे पांच निदेशक

इसके तहत एनएमआरसी की बोर्ड का पुनर्गठन किया जाएगा। जिसमें भारत सरकार द्बारा पांच निदेशकों के नाम दिए जाएंगे। इनमें से एक निदेशक अध्यक्ष होगा। इसी तरह यूपी सरकार भी पांच निदेशक नामित करेगी जिसमें से एक प्रबंध निदेशक होंगे। इस दौरान बैठक में मेट्रो प्रोजेक्ट की प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसमें बताया गया कि प्रोजेक्ट के सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं। इलैक्ट्रीकल मैकेनिकल एंव सिग्नलिग का कार्य 8० फीसदी से अधिक पूरा हो चुका है। ट्रैक पर टेस्ट ट्रायल भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही मार्च के पहले हफ्ते में यूपीपीटीसीएल द्बारा पर्याप्त पावर मिलने पर ट्रैक पर ट्रायल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाएगी। वहीं एनएमआरसी की सिटी बस योजना की भी समीक्षा करते हुए सदस्यों ने राजस्व बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं।

एनएमआरसी में 744 का होगा स्टॉफ जारी किए जा रहे नियुक्ति पत्र

वहीं 744 स्टाफ की भर्ती का परिणाम घोषित किया जा चुका है और नियुक्ति पत्र जारी करने की प्रक्रिया के तहत 92 अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं। जिनका परीक्षण डीएमआरसी के शास्त्री पार्क स्थित परिक्षण केंद्र में शुरु हो चुका है। बैठक में एनएमआरसी के प्रस्तावित बजट 2018-19 को भी मंजूरी दी गई है। बजट में कुल 2320 करोड़ रुपये की आय तथा व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसमें अगामी वित्त वर्ष में भारत सरकार यूपी सरकार तथा एनएमआरसी योजना बोर्ड से प्राप्त होने वाली धनराशि व उनके सापेक्ष मेट्रो तथा सिटी बस परियोजना अनुमानित आय का विवरण प्रस्तुत किया गया।

Tags:    

Similar News