खुशखबरी: अब जल्द सच होगा नोएडा में अपने घर का सपना, प्राधिकरण ने जारी किए प्रमाण पत्र
नोएडा: नोएडा में मकानों पर कब्जा की राह देख रहे फ्लैट बायर्स के लिए खुशखबरी है। प्राधिकरण ने एक अप्रैल 2017 से 13 सितंबर 2018 तक 19 हजार 907 मकानों के लिए बिल्डर को प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। अकेले सितंबर महीने में 1100 मकानों के लिए वर्क कंपलीशन का सर्टिफिकेट जारी किया गया। प्राधिकरण ने स्पष्ट किया कि यहां जो भी बिल्डर वर्क कंपलीशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी जांच पड़ताल कर प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं। ताकि बायर्स को उनके मकानों पर कब्जा मिल सके।
48 परियोजनाओं को मिला सर्टिफिकेट
13 सितंबर तक कई बिल्डरों के 48 परियोजनाओं के तहत इन मकानों के लिए वर्क कंपलीशन सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं। प्रमाण पत्र मिलते ही बिल्डर द्वारा बायर्स को कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि अब भी ऐसे हजारों बायर्स हैं, जिनको मकान के लिए अदालत के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। प्राधिकरण ने कहा कि आदलत कार्यवाही में उनका कोई हस्ताक्षेप नहीं है। फिलहाल प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के तहत 25 सितंबर को टूडे होम्स नोएडा प्रा. लि. के 532 मकानों के लिए प्रमाण पत्र जारी किया गया। इसी तरह सितंबर माह में एमएस जेपी इंफ्राटेक के 587, अगस्त माह में एमएस वैल्यूवेंट इंफ्रा डेवलपर के 213, जुलाई में प्रतीक इंफ्राटेक 270 व एजीसी रियलेटी प्रा. लि. के 92, सुपरटेक के 582, एम्स मैक्स गार्डिननिया के 496 डिवाइन इंडिया लिमिटिेड के 464 मकानों के लिए गत तीन माह में प्राधिकरण ने प्रमाण पत्र जारी किए। इसके अलावा अप्रैल से लेकर जून तक शेष बिल्डरों को सर्टिफिकेट जारी किए गए हैं।
बिल्डर फ्लैटों की संख्या
रानी प्रमोटर्स 414
बिसटेक प्रा. लि. 230
जेपी इंफ्राटेक 992
महागुन रियलटर्स 349
इंपीलियर हाउसिंग वेन्चर 150
एक्स आरजी एंगल प्रमोटर्स 320
ग्रेट वेल्यू प्रोजेक्ट 396
गुलशन होम्स 398
फोर्थ काउंटी 770
जीएस प्रमोटर्स 692
सन वर्ड 356
सुपरटेक 601
ई होम्स इंफ्रा स्ट्रच्रर 478
अजनारा 178
कलरफुल इस्टेटस 909