Seema Haider: पाकिस्तानी सीमा हैदर की जान को खतरा, हो सकता है जानलेवा हमला, अलर्ट मोड पर पुलिस

Seema Haider: एक तरफ सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है, अगर वह पाकिस्तान गई तो जान से मार दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर अब उसके सिर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। अब यहां भी सीमा की जान खतरे में हैं।

Update:2023-07-16 09:10 IST
सचिन मीणा और सीमा हैदर ( सोशल मीडिया)

Seema Haider: नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा और पाकिस्तान की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर की लव स्टोरी की चर्चा चारों ओर हो रही है। सचिन और सीमा हैदर से मिलने और देखने के लिए सुबह से उसके घर पर भीड़ जमा हो जा रही है। लेकिन, इस बीच पुलिस को इनपुट मिले है, सीमा की जान को खतरा है और किसी भी वक्त उस पर जानलेवा हमला हो सकता है। इसलिए पुलिस भी अलर्ट हो गई है।

सीमा पर हो सकता है जानलेवा हमला!

एक तरफ सीमा का कहना है कि वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है, अगर वह पाकिस्तान गई तो जान से मार दी जाएगी। वहीं, दूसरी ओर अब उसके सिर पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। अब यहां भी सीमा की जान खतरे में हैं। सूत्रों के मुताबिक सीमा हैदर जिस तरह से धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम से हिंदू बनने की बात कर रही है, उसे देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है, कि कोई भी सिरफिरा भीड़ में शामिल होकर सीमा हैदर पर जानलेवा हमला कर सकता है। पुलिस इनपुट मिलते ही अलर्ट हो गई है, और सीमा की सुरक्षा बढ़ाने पर विचार कर रही है।

सीमा की हर गतिविधि पर नजर रख रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि अभी सचिन और सीमा की ओर से कोई सुरक्षा नहीं मांगी गई है। लेकिन, पुलिस उनकी प्रत्येक गतिविधि पर नजर रख रही है। बता दें कि नेपाल के रास्ते अवैध तरीके भारत आई सीमा हैदर इन दिनों नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रह रही है। सोशल मीडिया पर कुछ लोग सीमा हैदर को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुझ लोग उसे जासूस बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की अपने तरीके से जांच कर रही है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत प्यार के लिए आई है, या फिर एजेंट बनकर आई है।

सीमा हैदर का कहना है कि अब वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है और भारत को ही अपना देश मानती है। सचिन और सीमा दावा कर चुके हैं कि वह नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी भी कर चुके हैं। सीमा ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि कोई कितना भी कह ले कि ऐसा नहीं हो सकता है वैसा नहीं हो सकता है। लेकिन मेरे लिए सचिन ही सब कुछ हैं, मेरा सचिन पर भरोसा है। उसने आगे कहा कि हां मैं हिंदू हैं, मुझे गर्व है कि मैं हिंदू हैं। भारत में आई हूं और देख लेना एक दिन मेरी मोहब्बत को सब मानेंगे।

Tags:    

Similar News