पंचायत चुनाव: BJP नेता के नामांकन में असलहों का प्रदर्शन,आरोपी अरेस्ट
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नामांकन के काफिले में असलहों का प्रदर्शन देखने को मिला है।
रायबरेली : उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आयोग का सख्त निर्देश है कि प्रत्याशी नामांकन और चुनाव के दौरान असलहे साथ लेकर नही चलेंगे। लेकिन रविवार को सत्ताधारी नेता के नामांकन के काफिले में खुलेआम असलहों का प्रदर्शन देखने को मिला है।
भाजपा नेता कोविड -19 की उड़ा रहे धज्जियां
जानकारी के अनुसार रायबरेली के छतोह ब्लाक से सत्ताधारी दल बीजेपी ने ब्रज लाल पासी को प्रत्याशी बनाया है। बृजलाल पासी रविवार को लंबा काफिला लेकर जब नामांकन के लिए निकले तो उनके साथ असलहाधारी भी मौजूद थे। जिनके हाथों में असलहे साफ देखे गए। यही नही आयोग की पाबंदी के बावजूद न तो बीजेपी नेता और न ही समर्थकों ने मास्क लगाया न ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाई। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो जिले में हड़कंप मच गया।
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी
उत्तरप्रदेश के रायबरेली में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि नामांकन परिसर के बाहर एक आदमी असलहा लेकर घूम रहा था। इसकी खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस को लगी पुलिस ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता के नामांकन काफिले में असलहों का प्रदर्शन हो रहा है। आपको बता दें कि इस प्रदर्शन में नेता बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के दिख रहे हैं। इस चुनाव प्रक्रिया में असलहे लिए लोग साफ तौर पर दिख रहे हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट : नरेंद्र