योगी का दबंग बाबू, छात्राओं के साथ करता है गाली-गलौज, अपराधों की लंबी लिस्ट
योग दिवस के दिन एक तरफ जहां मोदी स्टूडेंट्स को सेहत बनाने का पाठ पढ़ा रहे थे वहीं उस दिन उनका अफसर छात्राओं से गाली गलौज कर रहा था। जी हां,
हरदोई : योग दिवस के दिन एक तरफ जहां पीएम मोदी स्टूडेंट्स को सेहत बनाने का पाठ पढ़ा रहे थे वहीं उस दिन सरकारी बाबू छात्राओं से गाली गलौज कर रहा था। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे बाबू से मिलवाएंगे जो छात्राओं के सामने गंदी गालियां बकता है। इसका विरोध करने पर केबिन से छात्राओं को ज़लील कर भगाता है।
- है तो ये बाबू लेकिन खुद को प्रशासनिक अफसर बता कर रौब जमाता है।
- सीने के दोनों बटन खुले मुंह में पान भरे बच्चों को धमकाता है।
- ये आलम तब है जब विभाग का आला अफसरान बगल में बैठा हुआ होता है, लेकिन इस बाबू को जरा भी डर नहीं, क्योंकि विभाग में इनकी तूती बोलती है और जनाब 20 वर्षों से उसी दफ्तर में उसी कुर्सी पर जमे हुए हैं।
ये है इनके अपराधों की लंबी लिस्ट
- उत्तर प्रदेश में हुई फर्जी टीईटी में शिक्षक बने और पकड़े गए लोगों में बाबू दोषी पाया गया। सिर्फ हरदोई जनपद से तकरीबन 110 शिक्षकों की भर्ती फर्जी तरह से की गई थी ।
- प्रदेश में हुई 72825 शिक्षक भर्ती में बाबू दोषी पाया गया। ये लोगों को गलत तरह से भर्ती करने का आरोपी है।
- 2017 के विधानसभा के चुनाव के दौरान विधानसभा शाहबाद में अवैध शराब बांटने के मामले में योगी का ये बाबू जेल की हवा भी खा चुका है।
- चंद रोज पहले कन्नौज में पकड़े गए फर्जी TET के मामले में कुछ लोगों ने हरदोई के शिक्षा विभाग के दो लोगों के संलिप्त होने का नाम लिया था उनमे इस बाबू का ही नाम था।