यूपी के 75 जिलों के कामों की मॉनिटरिंग करेंगे अफसर, यहां देखें लिस्ट

योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों के कामों की मॉनिटरिंग के लिए अफसरों को नोडल अफसर बनाया है। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव रैंक के अफसरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।

Update:2017-09-06 00:05 IST
gorakhpur riots 2007: yogi adityanath, shiv pratap shukla with other bjp leaders to apply for party from hc

लखनऊ : योगी सरकार ने प्रदेश के 75 जिलों के कामों की मॉनिटरिंग के लिए अफसरों को नोडल अफसर बनाया है। अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विशेष सचिव रैंक के अफसरों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इन अफसरों के तबादले के बाद भी​ जिलों के नोडल अफसर के रूप में उनकी जिम्मेदारी बनी रहेगी। नोडल अफसरों को महीने में एक बार जरूर अपने आवंटित जिलों का दौरा करना होगा।

वैसे तो इन अफसरों को जिलों में सरकार की योजनाओं की मॉनिटरिंग करने का जिम्मा सौंपा गया है लेकिन मुख्य तौर पर इन्हें जिलों के स्कूलों में स्टूडेंट-टीचर अनुपात, प्राथमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के प्रकरण, वार्षिक स्वास्थ्य सर्वे और प्रधानमंत्री सड़क योजना के कामों को देखना होगा।

यह भी पढ़ें ... यूपी कैबिनेट का फैसला, शिक्षामित्रों को हर महीने मिलेगा 10 हजार रुपए

इसके अलावा गंगा के किनारे बसे जनपदों में ओडीएफ की व्यवस्था भी देखनी होगी। इसके अलावा थाना, तहसील, जिला चिकित्सालय और जिले में मौजूद अन्य किसी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण करना होगा।

जिलों में अफसरों का भ्रमण कार्यक्रम पूरे दो दिन का होगा। दूसरे दिन अफसरों को किसी गांव का दौरा करना होगा। यह अफसर कामों का जो फीडबैक देंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ उसकी समीक्षा भी करेंगे।

अफसरों को आवंटित हैं ये जिले ...

Tags:    

Similar News