UP में फ्री बस सेवा: लेकिन सिर्फ महिलाएं करेंगी मुफ्त सफर, घोषणापत्र पर योगी सरकार का अमल

UP Bus Service : उत्तर प्रदेश में बुजुर्ग महिलाओं की मुफ्त बस सेवा के लिए आज सर्वे की रिपोर्ट भेजी जा रही है।

Newstrack :  Network
Published By :  aman
Update:2022-03-14 11:35 IST

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

UP Bus Service : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जारी घोषणा पत्र जिसे 'संकल्प पत्र' का नाम दिया गया था, के एक वादे को जल्द ही पूरा करने की कवायद में योगी सरकार जुटी है। जिसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन बस सेवा में मुफ्त सफर कराएगी। क्षेत्रीय प्रबंधकों को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में सभी बसों में अब बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस सेवा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जानकारी के अनुसार, बस में बैठने वाली महिलाओं की उम्र भी पूछी जाएगी। इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक केंद्रीय कार्यालय को आज रिपोर्ट सौंपेंगे।

आज क्षेत्रीय प्रबंधक भेजेंगे रिपोर्ट

इस योजना के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी रोडवेज ने सफर करने वाली इस आयु वर्ग की महिलाओं के सर्वे का निर्देश दिया है। साथ ही, क्षेत्रीय प्रबंधकों से रिपोर्ट भी मांगी गई है। रिपोर्ट में ये देना होगा कि इन बसों में रोजाना कितने यात्री सफर करते हैं? इसके अलावा इनमें वरिष्ठ नागरिक महिलाओं की संख्या कितनी रहती है? सभी क्षेत्रीय प्रबंधक आज 14 मार्च 2022 को यह रिपोर्ट मुख्यालय भेजेंगे।

मुफ्त सफर के लिए करना होगा ये 

इस बारे में परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने हाल ही में विभागीय अफसरों के साथ बैठक की थी। जिसमें बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त बस सफर कराने के निर्देश दिए गए थे। मुफ्त सफर कराने पर सरकार से प्रतिपूर्ति हासिल करने का भी सुझाव तैयार किया गया है। इसके तहत बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर कराने के एवज में प्रति माह 99 रुपए का भुगतान किये जाने पर उस महीने में जितनी बार चाहे बस सफर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें, कि यूपी परिवहन निगम ने राजस्थान की तर्ज पर यह मुफ्त बस सफर की तैयारी शुरू की है।

एसी बस में भी मिलेगी सुविधा

जानकारी के लिए बता दें, बुजुर्ग महिलाओं को फ्री बस सेवा साधारण बस ही नहीं बल्कि एसी बसों में भी मिलेगी। इसका मतलब है, कि बुजुर्ग महिलाएं वोल्वो, जनरथ, महिला स्पेशल, पिंक स्पेशल, शताब्दी में भी सफर कर सकेंगी। बुजुर्गों को बस अड्डे पर अन्य सहूलियत भी उपलब्ध होंगी। 

Tags:    

Similar News