लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव ने एक बार फिर गुपचुप तरीके से सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मंगलवार को हुई इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलें तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि सीएम से शिवपाल की ये मुलाकात आधे घंटे चली।
सूत्र बताते हैं कि गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच रिपोर्ट में शिवपाल यादव का नाम आने के बाद उन्होंने सीएम से मुलाकात कर सफाई दी है। हालांकि, सीएम आवास ने इस मुलाकात को गोपनीय रखा है।
योगी से दूसरी बार मिले शिवपाल
गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी में हाशिए पर धकेले जा चुके रहे शिवपाल यादव की सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ से ये दूसरी मुलाकात है। इससे पहले अप्रैल महीने में उन्होंने सीएम आवास जाकर आदित्यनाथ से मुलाकात की थी।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
भतीजे से नहीं हुआ सुलह
विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी शिकस्त के बाद शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बनाने की घोषणा की थी। हालांकि, समय-समय पर वो टलता रहा। इस बीच अब तक उनके और भतीजे अखिलेश के बीच किसी प्रकार के सुलह के संकेत नहीं मिले हैं। इस बीच शिवपाल के बगावती तेवर आए दिन देखने को मिलते