Lucknow University: Ph.D की 1292 सीटों के लिए कल से भरे ऑनलाइन फॉर्म, मगर इन बातों को जानना भी जरूरी

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2021-22 के पीएचडी रेगुलर एवं पार्ट टाइम की 1292 सीटों हेतु ऑनलाइन प्रवेश फार्म मंगलवार से जारी कर दिए जायेंगे।

Report :  Shashwat Mishra
Update: 2022-07-11 14:43 GMT

लखनऊ विश्वविद्यालय (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Lucknow: राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के सत्र 2021-22 के पीएचडी रेगुलर एवं पार्ट टाइम (Ph.D Regular & Part-Time) की 1292 सीटों हेतु ऑनलाइन प्रवेश फार्म मंगलवार से जारी कर दिए जायेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2022 रखी गई है। बता दें कि फॉर्म का शुल्क जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिये 2000 रुपये और एससी/एसटी व दिव्यांगजन के लिये 1000 रुपये रखा गया है।

इस तरह से भर सकेंगे फॉर्म

अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन (Admission) पेज में पीएचडी एडमिशन (Ph.D.Admission) पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएँ प्राप्त कर सकते हैं। एडमिशन फॉर्म (Admission form) अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या विश्वविद्यालय का एप डाउनलोड करके भी भर सकते हैं।

प्रवेश फार्म भरने से पहले इन बिन्दुओं का ध्यान रखें-

  • फार्म भरने के पूर्व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एकेडमिक्स (Academics) फोल्डर के अंतर्गत एकेडमिक प्रोग्राम (Academic Programme) के पेज पर लगा रिवाइज्ड पीएचडी ऑर्डिनेंस -2020 (Revised Ph.D. Ordinance 2020) अवश्य पढ़ लें। इसके अतिरिक्त एडमिशन पेज में (Admission Page) में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें।
  • अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो।
  • Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो
  • यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है, तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो।
  • अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें।
  • किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न.:- 0522-4150500 पर प्रात: 10 से सायं 6 तक संपर्क करें।

20 जुलाई तक भर सकेंगे UG-PG के फॉर्म

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। जिसमें हजारों इंटर पास व स्नातक पास युवा फॉर्म भर रहे हैं। ऑनलाइन स्नातक एवं परास्नातक प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि पहले 30 जून, 2022 रखी गई थी। लेकिन, अभी कई इंटरमीडिएट (10+2) बोर्ड (CBSE, ICSE इत्यादि) के रिज़ल्ट घोषित नहीं हुए है, इसलिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने छात्रों के हित में निर्णय लेते हुए स्नातक, परास्नातक एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022, तक बढ़ा दी है।

Tags:    

Similar News