Meerut News: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर टप्पेबाज, पैसा दोगुना करने का देते थे लालच
Meerut News: पैसा दोगुना करने का लालच देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Meerut News: शहर के थाना लालकुर्ती क्षेत्रान्तर्गत हुई टप्पेबाजी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुये टप्पेबाजी की घटना को कारित करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से धोखाधड़ी करके जो रुपये चोरी किये गये हजारों रुपये की नगद बरामद की है।
पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार
थाना प्रभारी लालकुर्ती इन्दु वर्मा ने लालकुर्ती पुलिस को मिली कामयाबी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम मिरगपुर थाना देवबंद सहारनपुर निवासी श्रवण पुत्र स्व0 विनोद द्वारा कल यानी 1 जून को दी गई तहरीर के आधार पर रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर मेरठ निवासी महताब और ज्ञानपुर थाना भावनपुर मेरठ निवासी साजिद के खिलाफ थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0 95/2024 धारा 420/406 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि नामजद अभियुक्तों द्वारा वादी से 5,00,000/-(पांच लाख रु0) लेकर किसी कम्पनी मे लगाकर मुनाफा कमाकर 02 साल में ही 10 लाख रु0 देने का वादा किया गया था।
सामान किया बरामद
थाना प्रभारी लालकुर्ती इन्दु वर्मा के अनुसार आरोपी महताब और साजिद उर्फ शाहिद को आज माल रोड से मय बरामदगी 500 रूपये के असली 08 नोट (कुल 4,000 रूपये) व 200 रूपये के असली 08 नोट (कुल 1,600 रूपये) कुल 5,600 रूपये असली एवं टप्पेबाजी के रूप में असली नोटों के बीच में लगे सादा कागज जो कुल 4,14,400 रूपये के बराबर है, बरामद हुये हैं। विधिक कार्यवाही कर दोनों अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है।
शराब के नशे में बेटी का दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा अपनी ही 15 साल की बेटी के साथ शराब के नशे में दुष्कर्म करने के आरोपी प्रदीप वर्मा पुत्र सुभाष को आज जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र में गश्त व चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 182/2024 धारा 323/504/506/376(ग) भादवि व 3/4(2) पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त प्रदीप वर्मा को माधवपुरम गेट से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।