IIT कानपुर में मनाया गया ऑनलाइन रीयूनियन, 1976 के बैच के स्टूडेंट हुए शामिल

निदेशक, IIT कानपुर, प्रो.अभय करंदीकर ने आईआईटी कानपुर की नई और आगामी पहल के विवरण के साथ संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बात की;

Update:2021-02-15 13:37 IST
IIT कानपुर में मनाया गया ऑनलाइन रीयूनियन, 1976 के बैच के स्टूडेंट हुए शामिल (PC: social media)

कानपुर: आईआईटी कानपुर एलुमनाई एसोसिएशन ने 1976 कक्षा के लिए एक ऑनलाइन रीयूनियन कार्यक्रम आयोजित किया है।जिसमें दुनिया भर से 90 से अधिक पूर्व छात्रों द्वारा भाग लिया गया, इस ऑनलाइन रीयूनियन ने उन्हें अपनी आईआईटी की यादों को फिर से जोड़ने, जश्न मनाने और खुश करने का एक शानदार अवसर दिया।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा स्कार्पियो का 5वां मॉडल लॉन्च, फीचर्स हैं शानदार, कीमत है सिर्फ इतनी

निदेशक, IIT कानपुर, प्रो.अभय करंदीकर ने आईआईटी कानपुर की नई और आगामी पहल के विवरण के साथ संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में बात की। डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एलुमनी एंड एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव प्रो.जयंत कुमार सिंह ने विभिन्न संस्थागत पहलें प्रस्तुत कीं,जो कि पूर्व छात्रों द्वारा समर्थित और अपने शिक्षण संस्थान को वापस देने की परंपरा का हिस्सा थी।

kanpur-iit (PC: social media)

ये भी पढ़ें:ED की बड़ी कार्रवाई: ये बॉलीवुड एक्टर हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है मामला

अरिजीत बोस के नेतृत्व में बैच के समन्वयकों ने विभिन्न पहलों के साथ संस्थान की मदद करने में अपना समर्थन दिया, विशेष रूप से आगामी स्कूल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी और आईआईटी कानपुर में फैकल्टी हायरिंग की ओर उनके समर्थन पर बल दिया।आईआईटी कानपुर एलुमनाई एसोसिएशन और स्टूडेंट आउटरीच सेल द्वारा आयोजित मनोरंजन सत्र,पूर्व छात्रों के लिए एक शानदार अनुभव साबित हुआ।

रिपोर्ट - अवनीश कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News