प्राथमिक शिक्षिका की मौत के मामले में शासन ने दिए जांच के आदेश

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजन इसे हत्या मान रहे है कि जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले को टाल रही है। इस बारे में प्रमुख सचिव गृह ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

Update:2019-06-07 21:18 IST

लखनऊ: सिद्धार्थनगर में कु0 अंजली यादव सहायक अध्यापिका की हत्या के तथ्यों की सही एवं निष्पक्ष्य जांच की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी परिषद् के अध्यक्ष एस0पी0 तिवारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने कु0 अंजली यादव की हत्या की निष्पक्ष जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार से मिलकर ज्ञापन दिया गया।

प्रमुख सचिव गृह ने तत्काल इस मामले की निष्पक्ष जाँच के आदेश दिए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक नेता सतीश मिश्रा, जनपद बस्ती अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल , संजय पाण्डेय मौजूद थें।

ये भी पढ़ें— नेशनल बिल्डिंग कोड का प्रयोग न करने पर चार कोचिंग सेंटर सील

गौरतलब है कि गत 21 मई को जालौन की रहने वाली कु अंजली यादव की सिद्वार्थनगर में मौत हो गयी थी। पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है। जबकि परिजनों को कहना है कि यह हत्या का मामला है। अंजली यादव प्राथमिक विद्यालय नौगढ में प्राथमिक शिक्षिका थी और किराए के मकान में रहती थी।

प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजन इसे हत्या मान रहे है कि जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मानकर मामले को टाल रही है। इस बारे में प्रमुख सचिव गृह ने निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

ये भी पढ़ें— जमीन में गड़ा सोना निकालने का झांसा देकर ये ठग महिलाओं से ऐसे करता था ठगी

Tags:    

Similar News